20 साल की Kanika Ahuja ने वो कर दिखाया जो नहीं कर पाईं स्मृति और पैरी जैसी धुरंधर

WPL 2023: विमेन प्रिमियर लीग में लगातार 5 मुकाबलों में हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरीकार यूपी वॉरियर्स के खिलाफ डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए अपने छठे मुकाबले में जीत मिल ही गई है. विराट कोहली के गुरुमंत्र के बाद भी बैंगलोर को मिली ये जीत आसान नहीं थी लेकिन कहा जाता है न कि जब हौसला हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों से भी पार पाया जा सकता है. ठीक वैसे ही बैंगलोर की इस जीत में 20 साल की एक लड़की ने बड़ी भूमिका निभाई.

बैंगलोर को दिलाई पहली जीत

WPL 2023, UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore Highlights: Kanika Ahuja, Ellyse Perry Help RCB Register First Win | Cricket News

मात्र 136 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बैंगलोर एक समय 60 के स्कोर पर अपने टॉप को 4 बल्लेबाजों को खो चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर एक बार फिर जीत के मौके को चूक जाएगी लेकिन  5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई 20 साल की कनिका अहूजा (Kanika Ahuja) का इरादा कुछ और था.

कनिका अहूजा (Kanika Ahuja) ने पांचवें विकेट के लिए ऋचा घोष के साथ 60 रनों की साझेदारी कर बैंगलोर को सीजन की पहली जीत दिला दी. कनिका ने 30 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 46 रनों की पारी खेली. बैंगलोर ने 18 ओवर में 5 विकेट  के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 136 रन बना लिए. कनिका अहूजा (Kanika Ahuja) प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

मैच से पहले बीमार थी कनिका

kanika ahuja wpl rcb - Twentyfournews.com

20 साल की कनिका की मनोदशा कितनी मजबूत है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच से पहले वो बीमार थी लेकिन बीमारी को हराते हुए उन्होंने बैंगलोर के लिए मैच खेला और सीजन की पहली जीत दिलाई. कनिका (Kanika Ahuja) ने मुश्किल समय में खेली गई इस पारी से अपने सुनहरे भविष्य के संकेत भी दिए हैं.

मां को किया समर्पित

WPL: Virat Kohli's pep talk fired me up, says Kanika Ahuja after RCB end losing streak - India Today

पंजाब की पटियाला से ताल्लुक रखने वाली कनिका अहुजा के क्रिकेटर बनने में उनकी मां का बड़ा योगदान रहा है. इसलिए बैंगलोर की जीत में अपने प्रदर्शन और उसके लिए मिले प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार को उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया है. कनिका (Kanika Ahuja) भविष्य में टीम इंडिया की तरफ से खेलने का सपना पाले हुए हैं और इसके लिए उनमें क्षमता भी है. कनिका पंजाब मे हाल में हुए अंतर्राज्जीय टूर्नामेंट में 122 गेंदों में 11 छक्के और 45 चौके ठोकते हुए 305 रन की पारी खेल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने पर खुशी से झूमे सौरव गांगुली, खास अंदाज में बधाई देते हुए कर दी यह बड़ी भविष्यवाणी