IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी कांटेदार भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग 

author-image
Nishant Kumar
New Update
know how to watch india vs pakistan match live streaming in asia cup 2023

IND vs PAK: क्रिकेट जगत में इस समय एशिया कप की धूम मची हुई है। हाल ही में शुरू हुए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्योंकि, टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। मुल्तान में हुए मैच में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के खिलाफ 238 रन से मैच जीत लिया। अब उनका सामना भारत से होने वाले है। मालूम हो एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइये आपको इस मैच टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक सारी जानकारी देते हैं...

9 महीने बाद आमने-सामने होंगे IND vs PAK

how to book india vs pakistan asia cup 2023 match tickets online sale of tickets

मालूम हो एशिया कप 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK )टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें करीब 9 महीने बाद एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही है। इसके चलते इस मैच को लेकर दो देशों के फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

कब, कहां और कैसे देखें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मैच

narendra modi stadium , ind vs pak , odi world cup 2023, India vs Pakistan

कब होगा भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच?

एशिया कप में शनिवार 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह महामुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा।

कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच श्रीलंका के पल्लेकल स्थित पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर कहां देखें ये मैच हाई वोल्टेज मैच?

भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा।

फ्री में कैसे देख सकते है ये मैच ?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त में किया जाएगा। हालाँकि, मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा केवल मोबाइल के लिए ही उपलब्ध होगी।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा , प्रसिद्ध कृष्ण.

रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम

फखर ज़म, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय वनडे टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक कप्तान, अश्विन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, धवन-ईशांत-रहाणे की वापसी

india vs pakistan asia cup 2023 IND vs PAK