भारतीय क्रिकेटरों पर भी पड़ी बजट की मार, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को कितना चुकाना पड़ेगा टैक्स

Published - 04 Feb 2023, 05:03 AM

भारतीय क्रिकेटरों पर भी पड़ी बजट की मार, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को कितना चुकाना पड़ेगा टैक्स

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा कमाई करने एथलीट में शुमार होते हैं. कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तमाम ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने क्रिकेट खेलकर ही करोड़ो रुपए कमाए हैं. वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश क दिया है.

जिस पर पूरे देश कि निगाहें टिकी होती है कि बजट क्या चीज महंगी हुआ और क्या सस्ता हुआ. जबकि अधिक कमाई करने वाले इस बात पर गौर देते हैं कि सरकार ने टैक्सपियर के लिए क्या छुट दी. लेकिन खिलाड़ी खूब पैसा कमाते हैं ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्रिकेटर्स कितना कमाते हैं और कितना टैक्स देते हैं. चलिए जानते है किंग कोहली कितना टैक्स देते हैं?

आम बजट में टैक्स को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Nirmala-Sitharaman
Nirmala-Sitharaman

अगर टैक्स देने वाले की बात करें तो सबसे ज्यादा उन लोंगों पर फर्क पड़ता है जिनकी आमदनी कम होती है और टैक्स अधिक देना पड़े. ऐसे मेंमें मिडिल क्लास, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं को सरकार के हर साल पेश किए जाने वाले आम बजट से काफी उम्मीद रहती है कि उन्हें छूट दी जाए.

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस खास तबके ध्यान रखता है. बता दें कि अब सात लाख से कम सालाना आय पर कोई टैक्स देना नहीं होगा. अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 3-6 लाख तक सालाना आय वालों को 5 फीसदी, 6-9 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. यह तो हुई आम लोगों की बात. अब यह समझने की कोशिश करते है कि जो खिलाड़ी करोड़ो रूपये कमाते है. उन्हें सरकार को कितना टैक्स देना पड़ता है?

खिलाड़ियों से बीसीसीआई से मिलते है सैलरी के रूप में मोटे पैसे

IND vs NZ - Team India Probable XI for 2nd ODI 2023

भारत में कुछ लोगों को टैक्स के मामले में छूट/आंशिक छूट प्रदान की जाती है.लेकिन क्रिकेटर इस श्रेणी में नहीं आते हैं. क्योंकि उन्हें मैच खेलने के काफी मोटे पैस मिलते हैं. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का बीसीसीआई से सालाना करार होता है.

जिसे को ग्रेड में डिवाइड किया गया है. मतलब A+ ग्रेड में जिस क्रिकेटर का नाम होगा उसे C ग्रेड की तुलना के क्रिकेटर से ज्यादा पैसे मिलेंगे. A+ ग्रेड के क्रिकेटर को 7 करोड़ की सालाना फीस मिलती है. जबकि A ग्रेड क्रिकेटर को 5 करोड़ और B ग्रेड- 3 करोड़, वहीं C ग्रेड- 1 करोड़ की सालाना फिक्सड कमाई होती है. इसके लिए अलाना काफी मैन ऑफ द मैच/सीरीज के रूप नें ईनामी राशि मिलती है.इन्हें वर्गीकृत करने के बाद इनपर टैक्स लगाया जाता है.

Virat Kohli सरकार को देते हैं सालाना इतना टैक्स

Virat Kohli-Suryakumar Yadav

विराट कोहली बीसीसीआई मिलनी वाली फीस अलावा काफी पैसे कमाते हैं. कई पूमा समेत कई बड़ी कंपनियों केब्रांड एम्बेसडर है. जहां से उनकी मोटी कमाई होती है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2017 में विराट कोहली ने मैच फीस से ही 1 करोड़ 82 लाख रुपए की कमाई की थी जो ये मैच फीस टैक्स के दायरे में आती है

एडीडास,एमआरएफ से लेकर यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्स जैसे ब्रैंड को इंडोर्स करने वाले विराट कोहली कमाई के साथ ही टैक्स भरने के मामले के भी सबसे आगे हैं. मीडिया रिपोट्स की मानें तो विराट कोहली 40 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स भरते हैं. बता दें कि टैक्स बचाने के लिए सचिन ने IT Act के सेक्शन 80RR के तहत 1.77 करोड़ रुपये की छूट प्राप्त भी की थी.

जानिए कितनी सैलरी पर देना होगा टैक्स?

tex

सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यह है कि कितनी सैलरी पर लोगों को सरकार को कितना टैक्स भुगतान करना होगा. राहत की बात यह कि जो लोग 50 हजार की सैलरी ले रहे हैं. उन्हें सरकार को कोई टेक्स नहीं देना होगा.

आपको बता दें कि 6 लाख रुपये से अधिक और 9 लाख रुपये तक की आय पर 10% कर लगाया जाएगा. नई व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये से अधिक और 15 लाख रुपये तक की आय पर 20% कर लगाया जाएगा.

15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसद कर लगेगा. जबकि 12 से 15 लाख रुपये की सालाना आमदनी वाले को 20 फीसदी और 15 लाख से अधिक आमदनी वाले को वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार 30 फीसदी टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े: गिल या ईशान नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, चौंकाने वाला नाम लेकर मचाई सनसनी

Tagged:

Virat Kohli bcci
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर