आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारियों का आगाज हो गया है। 31 जुलाई को बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के मालिकों के बीच चल रही मैच का समापन होने वाला है। इस बैठक में आगामी सीजन को लेकर कई बड़े फैसले किए जा सकते हैं। इस बैठक में खिलाड़ियों की रिटेन्शन से लेकर फ्रेंचाइजी पर्स वैल्यू तक हर चीज पर चर्चा होने वाली है।
इस कड़ी में एक बड़ा अपडेट मिला है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा पांच और मुद्दों पर जानकारी मिली है। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2025 (IPL 2025) से जुड़े 6 नए अपडेट के बारे में....
IPL 2025 को लेकर मिले 6 अपडेट
- हर की तरफ क्रिकेट फैंस इस बार भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर काफी उत्साहित है। भारत मूल की इस टी20 लीग की दुनियाभर में चर्चा होती है। आईपीएल के मंच पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने में उतनी ही रुचि है जितनी दर्शकों को इसका लुत्फ उठाने में होती है।
- देश-विदेश के खिलाफ इसमें हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाते हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जो कि पूरे दो दिन तक चलेगा।
- हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच एक मीटिंग आयोजित की गई।
IPL 2025 के लिए इतने खिलाड़ियों को कर सकती है फ्रेंचाइजी रिटेन
- इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। इस बैठक में यह तय किया गया है कि फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती है और नियमों में क्या बदलाव किए जाने चाहिए।
- दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को 5 या 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है। इसके अलावा टीमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है।
- इसके लिए टीमों को दो अलग स्लॉट दिए जाएंगे। आईपीएल 2023 से पहले बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर का रूल लागू किया था, जिसको बोर्ड ने जारी रखने का फैसला किया है।
- हालांकि, कई टीमों ने इससे असहमति जताई थी। 5-6 खिलाड़ी रिटेन करने के अलावा फ्रेंचाइजी आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके मुताबिक टीमों को अपना पुराने खिलाड़ी ऑक्शन में से खरीदने का हक होगा।
Major IPL updates:
- Team likely to be allowed to retain 5 or 6 players
- Teams could be allowed to retain uncapped players in an additional slot
- Impact player rule likely to stay
- There might be one RTM for each team
- Salary purse likely to be… pic.twitter.com/e0U7ALW9r4— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2024
IPL 2025 ऑक्शन से पहले बढ़ेगी टीमों की पर्स वैल्यू
- आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर पांचवां अपडेट ये मिला है कि फ्रेंचाइजियों के पर्स वैल्यू में बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो टीमों को 120 करोड़ रुपए अपनी जेब में रखने की अनुमति होगी।
- आईपीएल 2023 में टीमों के पर्स की वैल्यू 90 करोड़ रुपए थी। वहीं, बीसीसीआई आईपीएल मेगा ऑक्शन का हर पांच साल में आयोजन कर सकती है।
- फैन इंगेजमेंट, ब्रांड वैल्यू और अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई यह फैसला लेना चाहती है।
- यदि हर पांच साल में आईपीएल मेगा ऑक्शन करवाया जाएगा तो खिलाड़ियों लंबे समय तक अपनी टीमों के साथ जुड़े रह सकते हैं, जिससे फ्रेंचाइजी की ब्रैंड वैल्यू बढ़ने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की ODI टीम का किया ऐलान, रोहित-कोहली की वापसी, रिंकू-जायसवाल को निकाला बाहर