Know here 3 reasons why Shubman Gill should become next captain of Team India

Shubman Gill: बदलाव के साथ गुज़र रही टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला है. साल 2023 से ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिला रहा है. युवा खिलाड़ियों में शुभमन गिल का भी नाम शामिल है, जो बड़े टूर्नामेंट के अलावा घरेलू सीरीज़ में भी भारतीय टीम की ओर से लगातार भाग ले रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान बनने की रेस में काफी आगे हैं. उन्हें इन तीन वजह से टेस्ट और वनडे की कमान सौंपी जा सकती है. आईए जानते हैं वो तीन कारण.

लंबी रेस के घोड़े हैं शुभमन गिल

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुभमन गिल (Shubman Gill)को रोहित शर्मा के बाद अगला कप्तान घोषित कर सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि गिल युवा खिलाड़ी हैं.
  • अगर वो भारत की कप्तानी का ज़िम्मा रोहित के बाद संभालते हैं तो उन्हें भविष्य में कई बड़े इवेंट की कप्तानी करने का मौका मिलेगा. वे लंबे समय तक भारत की कप्तानी कर सकते हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम आईसीसी इवेंट में अपने झंडे गाड़ने की तैयारी कर सकती है.
  • रोहित और विराट के जाने के बाद गिल अपनी नई टीम खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि वो भारतीय टीम को भलि भाति जानते हैं. हाल ही में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत की कप्तानी संभालते हुए सीरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा भी जमाया था.

तीनों फॉर्मेट खेलते हैं गिल

  • भारत के लिए शुभमन गिल तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. भारत में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जाता है, जो तीनों ही फॉर्मेट खेलते हो.
  • एमएस धोनी ने भी तीनों ही फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभाली थी और इसलिए उन्हें और कप्तान की तुलना में अधिक कामयाबी मिल सकी. हाल ही में रोहित ने भी तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की.
  • उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचा, साथ ही वनडे विश्व कप 2023 में भी भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया.
  • हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित ने भारत को विश्व विजेता भी बनाया. ऐसे में गिल तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं. इस लिहाज से भी बोर्ड उन्हें अगला कप्तान चुन सकती है.

इंजरी की नहीं है समस्या

  • गिल ने भारत के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था. अपने 4.5 साल के करियर में गिल हमेशा भारतीय टीम के लिए उपलब्ध रहे हैं. उन्हें एक बार भी इंजरी की समस्या से जूझना नहीं पड़ा है.
  • इस पैमाने पर भी गिल कप्तानी के मामले में खरे उतरते हैं. दरअसल हाल ही में देखा गया था कि सफेद गेंद प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पंड्या को इसलिए नया कप्तान नहीं बनाया गया, क्योंकि वो हमेशा फिट नहीं रहते हैं. हमेशा इंजरी उनके उपर हावी रहती है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज में खिलाड़ियों से अलग होगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वॉड, 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे, हार्दिक-सूर्या होंगे बाहर