Hardik Pandya: वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की बड़ी चुनौती है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान तंजीद हसन और लिटन दास ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी बनी। लेकिन इस मैच में भारत की टेंशन बढ़ाने वाली घटना नौवें ओवर में हुई। इस घटना से भारतीय खेल प्रेमियों के दिल की धड़कन बढ़ गई है। वजह है हार्दिक पंड्या चोटिल होकर मैदान छोड़कर पवेलियन में लौट गए है।
Hardik Pandya के टखने में लगी चोट
दरसअल नौवां ओवर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने फेकने का फैसला किया। शुरुआत में सतर्क बल्लेबाजी कर रहे तंजीद हसन और लिटन दास ने इस ओवर में आक्रामक रुख अपनाया। पहली गेंद लिटन दास ने डॉट खेली । लेकिन अगली दो गेंदों पर लगातार चौके मारे। तीसरी गेंद पर चौका रोकने के दौरान वह चोटिल हो गए। दरअसल, फॉलो थ्रू में पैर से गेंद को रोकने की कोशिश में हार्दिक का बायां टखना चोटिल हो गया।
इसके बाद डॉक्टर और फिजियो फील्डर के पास आए। यहां उनके पैर पर पट्टी वगैरह बंधी हुई थी, लेकिन फिर भी हार्दिक रन अप लेते समय लंगड़ाते हुए नजर आए। इस वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
बीसीसीआई ने दी जानकारी
इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है। आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही बताया कि वह बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर नहीं लौटेंगे। बयान में कहा गया है कि फिलहाल हार्दिक की चोट का आकलन किया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया।
🚨 Update 🚨
Hardik Pandya's injury is being assessed at the moment and he is being taken for scans.
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/wuKl75S1Lu
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
हार्दिक पंड्या टीम में संतुलन लाते
गौरतलब है कि जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आगे आकर आखिरी तीन गेंदें फेंकी। अगर पंड्या की चोट गंभीर होती है तो ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारतीय टीम को संतुलित करते हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी भी करते हैं।
उनकी मौजूदगी से टीम प्रबंधन स्वतंत्र रूप से खिलाड़ियों का चयन कर पाता है। हार्दिक के प्रबंधन से एक स्पिनर या तेज गेंदबाज अपनी पसंद के अनुसार खेल सकता है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए काफी परेशानी खड़ी करने वाली है।
ये भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने ODI रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से दूर सिर्फ इतने पायदान