आखिर कौन हैं 22 साल की वृंदा दिनेश, जिस पर नीलामी में यूपी ने लुटा दिए 1.30 करोड़ रूपये, जानिए इस बल्लेबाज की पूरी कहानी

Published - 10 Dec 2023, 11:25 AM

know all about vrinda dinesh who got 1.30 crore in wpl auction 2024

Vrinda Dinesh: पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन WPL 2024 की तैयारी बीसीसीआई ने शुरु कर दी है. अगले सीजन से पहले 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी (WPL Auction 2024) में कई खिलाड़ियों के उपर धन वर्षा हुई तो कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गई. वहीं कई खिलाड़ियो को इतनी बड़ी रकम मिली है कि वे खबर बन गई हैं. इन्हीं में से एक नाम है वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh)...

13 गुणा ज्यादा कीमत देकर यूपी वॉरियर्ज ने खरीदा

 Vrinda Dinesh
Vrinda Dinesh

नीलामी (WPL Auction 2024) में सबसे ज्यादा ध्यान कर्नाटक की वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने अपनी तरफ खींचा. 22 साल की वृंदा ने अपनी बेस प्राइस 10 लाख रुपये रखी थी लेकिन नीलामी में जब उनका नाम सामने आया तो लीग की सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने उनमें रुचि दिखाई. आरसीबी ने उनकी रकम को पांच लाख बढ़ाते हुए 15 लाख किया. गुजरात जॉयंट्स ने इसे 20 लाख किया, फिर आरसीबी ने 25 लाख. ये कीमत पचास लाख रुपये पहुंच गई. फिर यूपी वॉरियर्ज ने इसे बढ़ाकर 65 लाख रुपये कर दिया. फिर गुजरात ने 70 लाख कर दिया. अंत में वृंदा को यूपी वॉरियर्ज ने 1 करोड़, 30 लाख में अपने साथ जोड़ा.

WPL Auction 2024: इस वजह से मिली बड़ी कीमत

 Vrinda Dinesh
Vrinda Dinesh

वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) को नीलामी (WPL Auction 2024) में बड़ी कीमत मिलने की वजह उनके खेलने का तरीका है. वृंदा कर्नाटक की ओपनर बल्लेबाज हैं. वे पारी की पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर धावा बोल देती हैं और तेजी से रन बनाती हैं. वे 155 की स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं जो टी 20 में काफी अहम है. 22 साल की इस खिलाड़ी के पास वे सारे शॉट हैं जो किसी बल्लेबाज को उम्दा बनाते हैं. वे गेंदबाजों पर आगे बढ़कर भी शॉट लगाती हैं. इन्हीं वजहों से अनकैप्ड प्लेयर होते हुए भी उन्हें बड़ी कीमत मिली. अगले सीजन में उनपर यूपी के साथ ही क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी.

अभ्यास के दौरान मिली खबर

 Vrinda Dinesh
Vrinda Dinesh

वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) इस समय रायपुर में हैं. वहां अंडर 23 का अभ्यास सत्र चल रहा है. जब नीलामी (WPL Auction 2024) प्रकिया चल रही थी तो वृंदा अभ्यास में व्यस्त थी और उन्हें काफी समय बाद पता चला कि उनके बेस प्राइस से काफी बड़ी कीमत देकर यूपी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. वृंदा ने इंडिया ए की तरफ से कुछ मैच इंग्लैंड ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ खेले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘विश्व कप 2023 भारत का था ऑस्ट्रेलिया का नहीं..’, 21 दिन बाद इस अफ्रीकी दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, बयान से पैट कमिंस को लग सकती है मिर्ची

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रंगीन मिजाज में नज़र आए मुकेश कुमार, मीडिया के सामने सरेआम बीबी को लेकर करने लगे नॉटी बातें

Tagged:

UP Warriorz Vrinda Dinesh WPL Auction 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.