लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने वाली काशवी गौतम की चमकी किस्मत, WPL Auction 2024 में हुई मालामाल, जानिए कौन है ये अनकैप्ड खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
know all about kashvee gautam bought by gujarat giants for 2 crores in wpl auction 2024

WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग 2023 की कामयाबी के बाद बीसीसीआई लीग के दूसरे सीजन यानी WPL 2024 की तैयारी में लग गई है. अगले सीजन के लिए 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन प्रस्तावित था जिसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई. जिन खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान (WPL Auction 2024) जमकर धन वर्षा उनमें एक नाम है काशवी गौतम (Kashvee Gautam) का. काश्वी गौतम को इतनी बड़ी रकम मिली है जितना IPL खेलने वाले कई बड़े क्रिकेट स्टार्स को भी नहीं मिलता.

गुजरात जायंट्स ने 20 गुना ज्यादा कीमत देकर बनाया अपनी टीम का हिस्सा

Kashvee Gautam Kashvee Gautam

अगले सीजन के लिए हुई नीलामी (WPL Auction 2024) में गुजरात जायंट्स ने सभी फ्रेंचाइजियों और क्रिकेट विशेषज्ञों के चौंकाते हुए काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को उनकी बेस प्राइस से 20 गुणा ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम से जोड़ा. काश्वी ने अपनी बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये रखी थी लेकिन गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा.

अंडर-23 की कप्तान हैं काशवी गौतम

Kashvee Gautam Kashvee Gautam

नीलामी (WPL Auction 2024) में धूम मचाने वाली काशवी गौतम (Kashvee Gautam) चंडीगढ़ से संबंध रखती हैं और यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. मौजूदा समय में अंडर-23 की कप्तान हैं. वे बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं और इंडिया ए की तरफ से कई मैच खेल चुकी हैं. यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय टंडन ने बताया कि बीसीसीआई टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ी तकनीकी रूप से एक जैसे होते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी बड़े मौके पर खुद को साबित करते हैं. काश्वी ने हर मैच में खुद को साबित किया है. यही वजह है कि उसे इतनी बड़ी कीमत मिली है.

लड़कों के साथ खेलना शुरू किया था क्रिकेट

Kashvee Gautam Kashvee Gautam

काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) के पिता सुदेश शर्मा ने बताया कि, उसे क्रिकेटर बनाने की कोई योजना नहीं थी लेकिन जब  वह छोटी थी तो मुहल्ले के लड़कों के साथ घंटो क्रिकेट खेला करती थी और उनसे अच्छा खेलती थी. समय के साथ उसका रुझान इस खेल के प्रति बढ़ता गया. जब वह 14 साल की थी तब हमने कोच नागेश गुप्ता के पास उसे ट्रेनिंग के लिए भेजना शुरु किया और आज परिणाम सबके सामने है. यहां तक पहुँचने के लिए उसने और कोच ने कड़ी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें- ‘विश्व कप 2023 भारत का था ऑस्ट्रेलिया का नहीं..’, 21 दिन बाद इस अफ्रीकी दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, बयान से पैट कमिंस को लग सकती है मिर्ची

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रंगीन मिजाज में नज़र आए मुकेश कुमार, मीडिया के सामने सरेआम बीबी को लेकर करने लगे नॉटी बातें

Gujarat Giants WPL 2024 WPL Auction 2024