IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बारिश का मंडराया साया, सिर्फ इतने ओवर का हो सकेगा मैच!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs AUS ahmedabad narendra modi stadium weather and pitch report 19th november

वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी और फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कमर कस चुकी हैं. टीम इंडिया जहां सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है. दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच ये रोमांचक भिड़ंत 19 नबंवर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगी. लेकिन, उससे पहले आपको बता देते हैं मौसम और पिच का हाल..

क्या मौसम बनेगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में विलेन?

IND vs AUS ahmedabad Stadium weather 19th November

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में मौसम की अहम भूमिका होने वाली है. अब तक टीम इंडिया ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं और किसी भी मैच में बारिश का किरदार नहीं रहा है. लेकिन फाइनल में वेदर का क्या हाल होगा इसके बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. या यूं कहें की जीरो प्रतिशत है. हालांकि ह्यूमिडिटी 41 प्रतिशत रहने वाली है. जबकि हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फिलहाल फैंस के लिए राहत की बात ये है कि मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है और 19 नवंबर को भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

अहमदाबाद पिच पर इन्हें मिलेगी मदद

ahmedabad narendra modi stadium pitch report

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को होने वाले मैच पर दुनियाभर की निगाहे रहने वाली हैं. दोनों ही टीमे फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेंगी. हालांकि जीत किसी एक ही टीम की होगी, जो बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. फिलहाल बात करें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तो पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. इस मैदान पर बैटर जमकर रन बनाते हैं. क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, जिसका फायदा उठाने से कोई भी खिलाड़ी चूकता नहीं है.

जबकि तेज गेंदबाजों को इस पिच पर खासा मदद मिलती है. इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी के अनुकूल भी पिच होने लगती है. बड़ी बाउंड्री होने की वजह से यहां गेंदबाज अपना पूरा दमखम दिखा पाते हैं. अब तक इस ग्राउंड में कुल 30 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 बार पहले बैटिंग और 13 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है. जाहिर सी बात है जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी कर बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगाना चाहेगी. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, फाइनल में ये खिलाड़ी भारत को दिलाएगा एकतरफा जीत, लिया चौंकाने वाला नाम

team india ind vs aus australia cricket team