वेस्टइंडीज को रौंदकर टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बंपर फायदा, अब ये 2 टीमें कर रही फाइनल के लिए क्वालीफाई

Published - 04 Oct 2025, 03:23 PM | Updated - 04 Oct 2025, 03:24 PM

WTC Points Table

WTC Points Table: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को बड़ी आसानी से एक पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस तरह से भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। इस जीत के बाद आइए जानते हैं कि भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में किस पायदान पर आ गया है आपको विस्तार से बताते हैं।

WTC Points Table: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता पहला टेस्ट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025 -27) के अंतर्गत भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज को हराते हुए शानदार जीत हासिल कर ली है। भारत की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के इस संस्करण में तीसरी जीत है।

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच जीते थे और दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। एक टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में ड्रॉ रहा था। लेकिन यहां पर भारत ने बड़ी आसानी से डोमिनेट करते हुए जीत हासिल की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से भारत को हुआ फायदा

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर पहली जीत हासिल की है। इससे पहले इंग्लैंड में शुभमन गिल ने कप्तानी की थी जहां पर दो टेस्ट मैच में टीम को जीत मिली थी। अब घरेलू सरजमीं पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को जीत मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस जीत से भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में में टीम इंडिया ने लंबी छलांग लगा ली है। वेस्टइंडीज को इस हार से तगड़ा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, तो टी20 में ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे कप्तानी-उपकप्तानी

कुछ इस तरह की है WTC में सभी टीमों की स्थिति

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 में अगर सभी टीमों की स्थिति की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टॉप पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। कुल 36 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान (WTC Points Table) पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 है।

वहीं दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है। श्रीलंका ने इस साइकिल में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन एक में जीत मिली है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। 16 अंकों के साथ श्रीलंका दूसरे पायदान पर है। श्रीलंका की जीत का प्रतिशत 66.67 है।

वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराते हुए भारत तीसरे पायदान पर आ गया है। भारतीय टीम ने इस साइकिल में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें तीन जीते हैं दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम के कुल 40 अंक हैं. और अगर प्रतिशत की बात करें तो 55.56 के साथ भारत तीसरे पायदान पर है।

इसके अलावा इंग्लैंड ने 5 टेस्ट खेले हैं, दो जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड 26 अंक के साथ चौथे पायदान (WTC Points Table) पर है। इसके अलावा बांग्लादेश ने दो टेस्ट खेले हैं। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। बांग्लादेश के कुल चार अंक है।

वेस्टइंडीज की टीम का बुरा हाल है। वेस्टइंडीज ने चार टेस्ट खेले हैं और चारों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और टीम का अब तक खाता भी नहीं खुला है।

यह दो टीमें खेल सकती हैं फाइनल

सभी टीमों की स्थिति देखने के बाद अगर देखा जाए कि कौनसी दो टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 के इस साइकिल में फाइनल (WTC Points Table) पहुंच सकती हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीम है जो इस वक्त अपनी मजबूत दावेदारी पेश करती नजर आ रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है तो भारत दूसरे पायदान पर मौजूद है।

भारत को अभी घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट इस सीजन में खेलने हैं जहां पर भारत का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर एशेज सीरीज खेलनी है जहां पर ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार नजर आ सकती है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल (WTC Points Table) खेलती नजर आ सकती है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। पहली पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने पहली पारी में 448 रनों का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित की। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल, केएल राहुल ने शानदार शतक जड़े।

इस तरह से भारत ने वेस्टइंडीज के ऊपर पहली पारी के आधार पर 287 रनों की बढ़त हासिल की। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रनों के भीतर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 3,रविंद्र जडेजा ने 4 और कुलदीप यादव ने 2 सफलता हासिल की। इस तरह से भारत ने जीत हासिल कर ली।

यहां देखिए WTC Points Table का हाल

टीममैच जीत हार टाई ड्रॉN/Rअंकप्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया33000036100
श्रीलंका2100101666.67
भारत6320104055.56
इंग्लैंड5220102643.33
बांग्लादेश201010416.67
वेस्टइंडीज़40400000
न्यूज़ीलैंड--------
पाकिस्तान--------
साउथ अफ़्रीका--------

यह भी पढ़ें : "मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता..." वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद शुभमन ने दिया अजीबोगरीब बयान, टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

Tagged:

indian cricket team shubman gill WTC points Table Latest update IND vs WI cricket news

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।