IPL 2024: भारत में हर साल की तरह अगले साल जून में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन खेला जाना है. फैंस बड़ी बेसब्री से इस घरेलू टी20 लीग का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले 9 दिसंबर को में नीलामी का आयोजन आयोजित होने जा रहा है.
जिस पर दुनियाभर की निगाहें रहने वाली है. क्योंकि क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. वह यह जानने के लिए हमेशा काफी उत्साहित रहते हैं कि नीलामी में किस प्लेयर पर किस फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए. अगर आप इसमें गहरी रुची रखते हैं तो हम आपको इस लेख में बता रहे हैं कि आप कब और कहां लाइव ऑक्शन का आनंद उठा सकते हैं?
IPL 2024 ऑक्शन की डेट-टाइम का हुआ ऐलान
आईपीएल 2024 में पुरुष टीम के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने है. इससे पहले बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन की शुरुआत करने का फैसला लिया है. अब टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न यानी वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वह घड़ी वह आ चुकी है. आज यानी 09 दिसंबर को मुंबई में WPथ का ऑक्शन होगा. जिसकी पूरी डिटेल्स सामने आ चुकी है.
बता दें कि ऑक्शन में कुल 165 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें सिर्फ 30 खिलाड़ियों को ही खरादी जाएगा. क्योंकि 30 प्लेयर्स का की स्लॉट खाली है. जहां फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने लिए पैसा पानी की तरह बहा सकती है. इस नीलामी का लाइव प्रासारण स्पोर्ट्स-18 और जियो सिनेमा पर किया जाएगा. यहां फैंस इसका लुफ्ट उठा सकते हैं.
WPL Auction 2024 कब और कहां होगा का लाइव प्रसारण?
सवाल: WPL 2024 ऑक्शन का आयोजन कहां होगा?
जवाब: ऑक्शन का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा.
सवाल: WPL 2024 ऑक्शन की कब होगी शुरुआत?
जवाब: मुंबई में होने वाले ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी.
सवाल: WPL 2024 ऑक्शन में कितनी फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी?
जवाब: ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.
सवाल: WPL 2024 ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी?
जवाब: ऑक्शन में अधिकतम 30 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
सवाल: WPL 2024 ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
जवाब: WPL ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
सवाल: WPL 2024 ऑक्शनऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कैसे देखें?
जवाब: ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर जियो सिनेमा एप्प पर देख सकते हैं.
WPL auction will kick off from 3pm tomorrow on Sports18 and JioCinema. pic.twitter.com/iAUduGti1l
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2023