पैसों के लिए छोड़ा देश, अपनाया इस्लाम, 26 की उम्र में लिया संन्यास, अब RCB ने इस खतरनाक गेंदबाज पर खेला दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पैसों के लिए छोड़ा देश, अपनाया इस्लाम, 26 की उम्र में लिया संन्यास, अब RCB ने इस खतरनाक गेंदबाज पर खेला दांव

IPL 2023: आईपीएल में खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला जारी है. रजत पाटीदार के IPL 2023 से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. टॉप्ली को मुंबई के खिलाफ हुए पहले मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. टीम को उम्मीद थी कि वे रिकवर कर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुए और अब पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. टॉप्ली के रिप्लसमेंट के तौर पर बैंगलोर (RCB) ने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ तेज धुरंधर तेज गेंदबाज को साइन किया है.

टॉप्ली की जगह खतरनाक गेंदबाज को एंट्री

Wayne Parnell joins rcb as replacement of Reece Topley IPL 2023

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रीस टॉप्ली की जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को साइन किया है. बैंगलोर ने पार्नेल को 75 लाख रुपये में साइन किया है. वेन पार्नेल ने IPL 2023 के पहले हुई मिनी नीलामी में अपना नाम दर्ज किया था लेकिन तब उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. बैंगलोर ने रजत पाटीदार के भी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है और उनकी जगह वैशाख विजय कुमार को 20 लाख में साइन किया है. वैशाख तेज गेंदबाज हैं.

फिल्मी है वेन पार्नेल की कहानी

Wayne Parnell who joined RCB for IPL 2023 had changed his religion on his 22nd birthday

वेन पार्नेल (Wayne Parnell) की निजी जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों ही काफी फिल्मी है और क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने वाली है. वेन पार्नेल फिलहाल 33 साल के हैं लेकिन जब वे सिर्फ 22 साल के थे उसी समय उन्होंने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. 2016 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आएशा बाकर के साथ निकाह किया था.

बात अगर प्रोफेशनल लाइफ की करें तो पार्नेल ने 26 साल की उम्र में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसा उन्होंने कोल पैक डील साइन करने की वजह से किया था लेकिन 2021 में वे फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट आए और अब साउथ अफ्रीका की टी 20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं.

पार्नेल का करियर

Wayne Parnell joins rcb as replacement of Reece Topley IPL 2023

वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को वाइट ब़ॉल क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. वे साउथ अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट, 73 वनडे और 56 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 15, वनडे में 99 और टी 20  59 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. पार्नेल IPL में पुणे वॉरियर्स की तरफ से 26 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 26 विकेट हैं.

ये भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने आ रहा है उन्हीं का जिगरी यार, गेंद और बल्ले से विरोधियों की कर रहा है पिटाई

RCB Wayne Parnell IPL 2023