Virat Kohli: 5 नवंबर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये तारीख बेहद खास है. वजह है विराट कोहली का जन्मदिन. भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी किंग कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. रन मशीन और चेज़ मास्टर के नाम से मशहूर कोहली ने पिछले 15 सालों से भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन किया है. विदेश हो या देश, उन्होंने हमेशा अपने खेल से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया.
अपने 15 साल के करियर में भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. लेकिन उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन कभी हार नहीं मानी. दिग्गज के इस 35वें जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं कोहली के विराट बनने तक के सफर के बारे में...
पिता के निधन के बाद टूट गए थे Virat Kohli, आसान नहीं रहा क्रिकेटर बनने का सफर
5 नवंबर 1988 को दिल्ली की गलियों में जन्मे विराट कोहली (Virat Kohli)का रुझान शुरू से ही क्रिकेट की ओर था. वह शुरू से ही अच्छा खेलते दिखे. लेकिन वो पारी जो उनके करियर में अहम मोड़ लेकर आई. वह पारी 2006 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान आई थी. इस मैच में कोहली की जिंदगी बदली. दरअसल, कोहली के बल्लेबाजी करने से एक रात पहले उनके पिता की अचानक मौत हो गई. इससे खिलाड़ी टूट गया. लेकिन उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए जो किया वो काबिले तारीफ है. खिलाड़ी ने आश्चर्यजनक ढंग से मैच खेला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए. अपनी टीम को मैच जिताया. फिर विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
दिलचस्प है डेब्यू की कहानी
इसके बाद 2008 की शुरुआत में भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli)की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. इसके चलते कोहली सीनियर वनडे टीम का हिस्सा बन गए. फिर 2008 में कोहली को श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया, जब सहवाग और तेंदुलकर पूरी तरह से फिट नहीं थे, तब कोहली को टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर मौका मिला. लेकिन अंडर 19 का ये सितारा सीनियर टीम में ज्यादा चमक नहीं सका.
लेकिन साल 24 दिसंबर 2009 को कोहली ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने यह शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. इस मैच में उन्होंने 107 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री की और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. इस साल टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पसंदीदा चेहरा बन चुके हैं किंग
विराट कोहली(Virat Kohli) की प्रतिभा को देखकर हर कोई उन्हें भारत का अगला सचिन तेंदुलकर मानने लगा है. उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं. 2012 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी. फिर इसके बाद क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतर होता गया. इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट में उनका शानदार प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. कोहली के इस प्रदर्शन से वह भारतीय क्रिकेट का पसंदीदा चेहरा बन गये. यहां से उन्हें कई ब्रांड मिलने लगे. कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन शुरू किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से हुई.
अनुष्का शर्मा से हुई नोक-झोंक वाली मुलाकात
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात नोक-झोंक से शुरू हुई थी. लेकिन कोई नहीं जानता था कि ये एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत है. इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी अनौपचारिक बातचीत हुई. ये बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. दोस्ती के बाद ये दोस्ती डेटिंग में बदल गई. लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते का खुलासा सार्वजनिक तौर पर नहीं किया.
लेकिन जब कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने. जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाया तो पहली बार पिच पर उनकी निजी जिंदगी की झलक देखने को मिली. इस मैच में शतक लगाने के बाद कोहली ने स्टेडियम में बैठी अनुष्का शर्मा को बल्ले से फ्लाइंग किस दी. यह दुनिया के सामने उनके रिश्ते की घोषणा थी।
2017 में विराट ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से रचाई थी शादी
धीरे-धीरे विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा एक दूसरे से मिलते रहे और सुर्खियों में बने रहे. इसके बाद साल 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली. उधर कोहली वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने. इसके बाद कोहली का प्रदर्शन भी शानदार रहा. इसके बाद उनकी कप्तानी में टीम ने दो बड़े इवेंट 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 वर्ल्ड कप खेले. लेकिन टीम कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. इसके बाद साल 2021 में कोहली की बेटी का जन्म हुआ. वह 11 जनवरी 2021 को पहली बार पिता बने.
खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी
आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)की फॉर्म में गिरावट आई थी. कई मैचों में रन बनाने के बाद उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया. लगातार 3 साल तक उनके बल्ले से पर्याप्त रन नहीं निकले. टीम इंडिया का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. विराट के करियर में भी ये उतार-चढ़ाव का दौर था. तमाम दिग्गज और फैंस कोहली से निराश नजर आने लगे. आलम ये रहा कि विराट की कप्तानी में टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप बुरी तरह हार गई. टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. लेकिन खराब फॉर्म के चलते पहले कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी, फिर टेस्ट और फिर वनडे की कप्तानी भी उन्हें गंवानी पड़ी. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया.
तीन साल बाद विराट के बल्ले से फिर निकली आग
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भी उनका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है. वह लगातार रन बनाने के लिए प्रयास करते दिखे. लेकिन वह रन नहीं बना पाए. लेकिन वो कहते हैं ना ,'मुश्किलों से डर कर नौका पार नहीं होती है कोशिश करने वालों कि हार नहीं होती'. इसका सटीक उदाहरण विराट को दर्शाता है. पिछले तीन साल से रन बनाने और शतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट का बल्ला चल गया. आखिरकार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में शतकों का सूखा खत्म हो गया 1 हजार और 22 दिन बाद विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ दिया. फिर 1 हजार 212 दिन बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया. और 1 हजार 203 दिन बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया.
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली लगा रहे हैं रनों का अंबार
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli)वर्ल्ड कप 2023 में रनों का अंबार लगा रहे हैं. वर्ल्ड कप में आज भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. आज का मैच बेहद खास है क्योंकि भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी शतक लगाएंगे और शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर भी 49 शतकों की बराबरी कर लेंगे. आपको बता दें कि कोहली ने वनडे में कुल 77 शतक लगाए हैं. वनडे में उनके नाम 48 शतक हैं. इसके अलावा टी20 में उनके नाम 1 शतक है.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विराट कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज ने रचा इतिहास