अपने देश से गद्दारी कर टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, दर्शकों की डिमांड पर जड़ता था छक्के पर छक्के, जानिए आखिर कौन है ये महान क्रिकेटर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
know about team india former cricketer salim durani on his birthday

भारतीय फैंस के लिए क्रिकेट महज एक खेल नहीं धर्म है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को भारतीय प्रशंसक भगवान मानते हैं। इसलिए जब भी किसी भी फैन के पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलती है तो बवाल खड़ा हो जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ये समर्थक बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं को फटकार लगाते हुए नजर आए, जिसकी वजह से अब यह काफी आम बात हो गई है।

लेकिन 70 के दशक में ऐसा कुछ हुआ था, जिसको भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। उस समय एक खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर देने की वजह से फैंस का गुस्सा भड़क गया था और उन्होंने हंगामा कर दिया।

इस खिलाड़ी के Team India से बाहर होने पर हुआ था बवाल

Team India: Salim Durani

दरअसल, साल 1972-73 में इंग्लैंड टीम ने भारत दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कानपुर के मैदान पर खेला गया, जिसमें कप्तान अजीत वाडेकर ने धाकड़ बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया।

हालांकि, उनका यह फैसला फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वे बहिष्कार करने में उतर आए। भारतीय प्रशंसकों के इस फैसला से कप्तान अजीत वाडेकर भी दंग रह गए और उन्होंने पांचवें मैच सलीम दुर्रानी को वापस से टीम (Team India) में जोड़ा। उन्होंने पहली पारी में 73 रन और दूसरी पारी में 37 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

1960 में किया था Team India के लिए डेब्यू

Salim Durani

टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। लेकिन वह तीन साल बाद ही अपने माता-पिता के साथ भारत आ गए थे। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेला और 1960 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया। सलीम दुर्रानी ने 29 टेस्ट मैच में 25.04 की औसत से 1202 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकलें। इसके अलावा बाएं हाथ के इस स्पिनर के नाम गेंदबाजी में 75 विकेट भी दर्ज हैं।

फैंस के कहने पर जड़ते थे छक्का

Salim Durani

सलीम दुर्रानी के लिए फैंस इसलिए दीवाने थे क्योंकि वो वह उनकी डिमांड पर छक्का मार देते थे। कई बार ऐसा हुआ है कि स्टैंड में बैठे दर्शक ने सलीम से उसकी तरफ छक्का मारने को कहा और उन्होंने सिक्स जड़ा भी। हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान सलीब दुर्रानी ने बताया था कि ये उनकी किस्मत थी कि जब दर्शक छक्का मारने की डिमांड करते थे तो वह उसकी तरफ छक्का मार देते थे। सलीम दुर्रानी ने 1973 में ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci team india indian cricket team salim durani