know about snehit reddy who the batting like shubman gill of new zealand cricket team

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन पिछले साल शानदार रहा था। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से जमकर रन बटोरें। इसी के चलते उन्हें बीसीसीआई द्वारा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी दिया जा रहा है। भले ही बतौर बल्लेबाज उनके लिए साल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन टीम में उनके जैसा खिलाड़ी होना किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं, अब न्यूजीलैंड को भी शुभमन गिल जैसा खिलाड़ी मिल गया है। इसने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। तो आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड का शुभमन गिल (Shubman Gill) कौन हैं?

कौन है न्यूजीलैंड का Shubman Gill?

Shubman Gill

दरअसल, इस समय अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने तूफ़ानी पारी खेल दर्शकों का दिल जीत लिया है। 17 साल के इस खिलाड़ी ने 21 जनवरी को नेपाल के साथ हुए मैच में अविश्वसनीय पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों में 147 रन जड़कर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकलें। हालांकि, इसके बाद जिस अंदाज में उन्होंने जश्न मनाया, उसको देखने के बाद ही स्नेहित रेड्डी को न्यूजीलैंड टीम का शुभमन गिल (Shubman Gill) कहा जाने लगा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shubman Gill के अंदाज में मनाया जश्न 

न्यूजीलैंड को मिला शुभमन गिल के टक्कर का बल्लेबाज, चुटकी में खत्म कर देगा बुमराह-शमी जैसे गेंदबाजों का करियर

स्नेहित रेड्डी ने शतक जड़ने के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका सेलिब्रेशन स्टाइल बिल्कुल भारतीय बल्लेबाज जैसा था। बफेलो पार्क में सौ रन का आंकड़ा पूरा करने के बाद स्नेहित रेड्डी ने शुभमन गिल की तरह हेलमेट उतारा और बल्ले को दर्शकों की तरफ हवा में लहराते हुए झुककर अभिवादन किया। मैच खत्म होने के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह शुभमन गिल के बहुत बड़े फैंस हैं। वह उन्हें फॉलो और उनके शॉट्स की नकल करने की कोशिश करते हैं।

भारतीय मूल का यह खिलाड़ी करता है Shubman Gill को फॉलो 

shubman gill

गौरतलब है कि स्नेहित रेड्डी भले ही न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते हुए, लेकिन वह भारत से तालुक रखते हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। लेकिन जब वह एक साल के थे तब ही उनके माता-पिता न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए और उन्होंने वहीं से अपनी पढ़ाई-लिखाई की। इस बात की जानकारी खुद स्नेहित रेड्डी ने दी। बता दें कि मैच खत्म होने के बाद युवा कीवी खिलाड़ी ने कहा कि उनकी ऑस्कर जैक्सन के साथ अच्छी साझेदारी हुई। उन्होंने खुलासा किया कि वह 90 रन पर पहुंचने के बाद थोड़ा नर्वस हो गए थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू