SA vs IND: अफ्रीका को उसी के घर में घुसकर शिकस्त देने के लिए सूर्या ने चली बड़ी चाल, जानिए पहले टी20 से जुड़ी हर एक जानकारी

Published - 09 Dec 2023, 10:43 AM

SA vs IND Match Preview: सूर्यकुमार अफ्रीका को घर में देंगे कड़ी टक्कर, इस मैच से जुड़ी हर जानकारी म...

SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेली जाने वाली टी20 की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. इस सीरीज का पहले मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. भारत की ओर सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि अफ्रीका का तरफ से एडेन मारक्रर्म मोर्चा संभालेंगे.

आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है? कहीं बारिश तो नहीं कर देगी इस मैच का मचा किरकिरा? तो आइए इस आर्टिकल के जरिए इस दिलचस्प भिड़ंत से पहले जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं.

SA vs IND: सूर्यकुमार जीत की लय रखना चाहेंगे बरकरार

सूर्यकुमार यादव पहली बार विदेशी दौरे पर अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि उन्हें अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी करने मौका मिला था. जिसमें उन्होंने बेहतरीन लीडरशिप दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 धूल चटा दी. सूर्या को इस सीरीज में मिली जीत से विदेशी दौरे पर काफी मदद मिलेगी.

वह अपनी जीत की लय को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में जारी रखना चाहेंगे. वहीं अगर संभाविक प्लेइंग-11 की बात करें को शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपन कर सकते हैं जोकि काफी अच्छी फॉर्म में है. जायसवाल को बाहर देखा जा सकता है. जबकि ऑल राउंडर के रुप में रवींद्र जड़ेजा/वाशिंगटन सुंदर किसी एक को मौका मिल सकता है.

साउथ अफ्रीका भारत को दे सकती है चुनौती

टीम इंडिया इस सीरीज को हलके में नहीं ले सकती है. क्योंकि उन्हें यह ध्यान रखना होगा वह साउथ अफ्रीका के गढ़ में खेल रहे हैं. अफ्रीका अपने घर में काफी घातक क्रिकेट खेलती है. खासकर टी20 प्रारुप में. उनके पास रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन और खुद कप्तान एडेन मारक्रम ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलते हैं. वनडे विश्व कप में हेनरिक क्लासेन ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. जिनसे भारती गेंदबाजों सावधान रहना होगा. इन सभी बल्लेबाजों के खिलाफ मैदान पर कड़ा अभ्यास करके आना होगा नहीं यह खिलाड़ी पलभर में मैच का रुख बदल देते हैं.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?

beuran hendricks replaced ruled out lungi ngidi in sa vs ind t20 series

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले जाने वाले मैच में हैड टू हैड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के इतिहास में 24 T20I मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया का हैड टू हैड रिकॉर्ड 13 जीत के साथ बेहतर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं. वहीं, 1 मैच को कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. भारत ने अफ्रीका में अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2018 में जीती थी. ऐसे में सूर्यकुमार 7 साल बाद इस सूखे को खत्म कर सकते हैं.

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

kingsmead durban weather

इस मैच के वैदर को लेकर लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले जाने वाला पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. लेकिन डरबन में इंद्र देवता खलल डाल सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वाअनुमान के अनुसार रविवार को 70 फीसद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाए चलेगी.वहीं अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने तक संभावनाए जताई जा रही है.

SA vs IND: गेंदबाज और बल्लेबाजों के अनुकूल है पिच

SA vs IND- Pitch report
SA vs IND- Pitch report

डरबन के किंग्समीड में खेले जाने वाले मैच में बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहने वाली है. बल्लेबाजों के लिए यह पिच सूट कर सकती है. इस मैदान की आउटफिल्ड काफी अच्छी है. वहीं अधिक उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आएगी. यहीं कारण है कि बैटर्स आसानी से चौका-छक्का बटौर सकते हैं. इस पिच पर स्कोर 170-180 तक देखने को मिल सकता है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI: रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन माक्ररम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी

यह भी पढ़ें: भारत को मिला हार्दिक पांड्या से भी खूंखार ऑलराउंडर, गेंद-बल्ले से लगा रहा खिलाड़ियों के होश ठिकाने, ठोक रहा है शतक पर अर्धशतक

Tagged:

Suryakumar Yadav sa vs ind
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर