SA vs IND: पहले टी20 मैच में ही बारिश ने किया फैंस का मूड खराब, क्या धुल जाएगा पूरा मैच, जानिए पिच का हाल
Published - 09 Dec 2023, 11:11 AM

Table of Contents
SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है. 10 को पहला टी 20 दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर के किंग्समिड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को टी 20 में 4-1 से रौंद कर भारतीय टीम के हौसले जहां बुलंद हैं वहीं अपने घर में साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत है. इसलिए पहले टी 20 मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. आईए जानते हैं मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल और कैसा है किंग्समिड के पिच का मिजाज.
SA vs IND: वेदर रिपोर्ट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/SA-vs-IND-weather-report-.jpg)
भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच डरबन में होने वाले पहले टी 20 में फैंस को निराशा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर को डरबन में बारिश का 60 प्रतिशत अनुमान है. मैच शुरु होने से पहले और मैच के बाद गरज के साथ बारिश का अनुमान है. ये भी संभव है कि मैच के दौरान भी बारिश हो या फिर बारिश की वजह से मैच शुरु होने में देर हो. बता दें कि स्थानिय समय के अनुसार मैच शाम 4 बजे से 8 बजे तक और भारतीय समय के मुताबिक शाम 7: 30 से 11:30 तक होगा.
SA vs IND: पिच रिपोर्ट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/SA-vs-IND-Pitch-report-.jpg)
डरबन के किंग्समिड की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही है. तेज गेंदबाजों को पेस के साथ अतिरिक्त उछाल मिलता है. हालांकि हाल के दिनों में किंग्समिड में ऐसी पिचें बन रही हैं जिसमें गेंदबाजो के साथ साथ बल्लेबाजों को भी मदद हो. इस पिच पर कुल 18 मैच खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 9 बार जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 8 बार जीती है. एक मैच का परिणाम नहीं आया है.
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 143 है. इस पर सर्वाधिक स्कोर 226 है जो 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में बनाया था. वहीं 73 न्यूनतम स्कोर है. इस पिच पर सर्वाधिक 191 रन चेज हुआ है जबकि 153 न्यूनतम स्कोर है जिसे डिफेंड किया गया है. भारत ने इस पिच पर 5 मैच खेले हैं और पहले बैटिंग करते हुए 4 मैचों में जीत हासिल की है. 1 मैच का परिणाम नहीं निकला था. पिच और इस पिच पर भारत के रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा.
SA vs IND: हेड टू हेड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/SA-vs-IND.jpg)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक 24 टी 20 मैच खेले गए हैं. भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है जबकि साउथ अफ्रीका को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है. एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. आंकड़ों के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया ऐसा ही प्रदर्शन करे.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर
Tagged:
south africa cricket team team india Suryakumar Yadav sa vs ind