RCB Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन (IPL 2024) यानी आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सभी 10 टीमें एक चैंपियन बनने के लिए दो महीने तक संघर्ष करती नजर आएंगी. मुंबई और चेन्नई जहां 5-5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं केकेआर और हैदराबाद ने 2-2 इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस ने भी 1-1 बार ये कारनामा किया है. जिन टीमों ने अब तक खिताब नहीं जीता है उनमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, एलएसजी के साथ ही लीग की बड़ी और लोकप्रिय टीमों में से एक आरसीबी भी है.
हर सीजन की शुरुआत में तमाम वादों के साथ आरसीबी अपने सफर की शुरुआत करती है लेकिन सीजन के अंत तक टीम और फैंस का जोश ठंडा पड़ जाता है. आईपीएल 2024 के पहले भी ऐसा ही कुछ हाल है. आरसीबी खिताबी जीत के तमाम दावे कर रही है तो फैंस भी उन दावों को मजबूती से सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. लेकिन आईए आरसीबी स्क्वॉड (RCB Full Squad) पर ध्यान देते हैं और उसकी ताकत के साथ कमजोरियों पर गौर करते हुए ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई IPL 2024 इस टीम के लिए शुभ होगा या ये भी पिछले 16 सीजन की तरह ही बीत जाएगा.
RCB Full Squad: क्या है आरसीबी की ताकत
आरसीबी की ताकत हमेशा से टीम की बल्लेबाजी रही है और इस बार भी टीम की बल्लेबाजी तगड़ी है. टीम के पास कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली के रुप में दो अनुभवी और तगड़े बल्लेबाज हैं. ये दोनों खिलाड़ी टीम की सबसे मजबूत दीवार हैं. पिछले सीजन डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 730 और कोहली ने 14 मैच में 639 रन बनाए थे. इन दोनों ने पारी की शुरुआत की थी और पूरे सीजन अपने कंधों पर टीम का बोझ उठाए रखा था.
मध्यक्रम में सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल थे जिन्होंने 400 रन बनाए थे. लेकिन मध्यक्रम के दूसरे बल्लेबाजों की असफलता से टीम की राह मुश्किल हो गई थी. लेकिन इस बार टीम के पास कैमरुन ग्रीन और विल जैक्स के रुप में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत कर सकते हैं.
अगर जैक्स ओपनिंग करेंगे तो कोहली तीसरे और ग्रीन चौथे नंबर पर आ सकते हैं. बता दें कि पिछले सीजन में ग्रीन ने मुंबई के लिए शतक जड़ा था. इसके अलावा आरसीबी स्क्वॉड (RCB Full Squad) में दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और रजत पाटीदार भी हैं. ये सभी खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी को चट्टान की भांति मजबूत बनाते हैं. ऐसे में इस बार आरसीबी की बल्लेबाजी विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है.
RCB Full Squad: आरसीबी की कमजोरी
आरसीबी की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, रीस टॉप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, आकाश दीप, विजयकुमार विशाक जैसे नाम हैं. जो विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इन गेंदबाजों को कैमरुन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का भी साथ मिलेगा. आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी स्पिन गेंदबाजी में किसी बड़े नाम का न होना है.
आरसीबी के पास वानिंदु हसरंगा और चहल जैसे स्पिनर रहे हैं जो उसकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं. लेकिन इस सीजन (RCB Full Squad) में उनके पास कोई भी बड़ा और विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है. ये टीम के लिए खतरनाक हो सकता है. टीम के पास कर्ण शर्मा जरुर हैं लेकिन उनका प्रभाव वैसा नहीं है जैसा नरेन, चहल और हसरंगा का है. तो ये टीम की कमजोरी साबित हो सकती है.
जीत की संभावना कितनी है
आरसीबी के स्कवॉड (RCB Full Squad) पर नजर दौड़ाने पर हम बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑराउंडर के रुप में कई विकल्प देखते हैं. टीम कागज पर काफी मजबूत दिखाई पड़ रही है जो हर साल होती है. अहम ये है कि खिलाड़ी फिल्ड पर कैसा प्रदर्शन करते हैं. क्योंकि अगर फिल्ड पर प्रदर्शन नहीं आया तो फिर बड़े नाम का कोई अर्थ नहीं है. वैसे ओवर ऑल स्कवॉड देखा जाए तो टीम मजबूत है और पहली बार चैंपियन बनने की ताकत रखती है.
RCB Full Squad: IPL 2024 के लिए आरसीबी का फुल स्कवॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
ये भी पढे़ें- मुंबई-चेन्नई से नहीं बल्कि इस टीम से है RCB को सबसे बड़ा खतरा, 16 साल से नहीं मिट पाया है कलंक