पत्थर तोड़ने से सीमेंट ढोने तक,.. टीम भारत में खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने की सालों मजदूरी, पिता से बगावत कर बना क्रिकेटर

Published - 05 Sep 2023, 10:06 AM

Know About Ravi Bishnoi struggle Story to play for Team India on his birthday

Team India: दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्हें क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। टीम इंडिया में भी एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसने क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष किया। अपने पिता के टीचर होने के बावजूद इस खिलाड़ी ने मजदूरी की। कभी पत्थर तोड़ने का काम किया तो कभी सीमेंट की बोरियां उठाने का। एक तरफ उनके पिता स्कूल में पढ़ाते थे और दूसरी तरफ वह पत्थर तोड़ते थे और अपने पिता के आने से पहले घर लौट आता था। उस खिलाड़ी की मेहनत रंग लाई और अब वह टीम इंडिया के लिए कमाल कर रहा है। कौन है ये खिलाड़ी, जो फर्श से अर्श तक पहुंचा? आइये जानते हैं हमारे इस आर्टिकल के जरिए...

Team India के रवि बिश्नोई ने कड़ी मेहनत की

Ravi Bishnoi

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India ) के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं। आपको बता दें कि आज बिश्नोई अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 सितंबर 2000 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मे बिश्नोई के पिता एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। लेकिन क्रिकेट खेलना उनके लिए काफी चुनौती भरा था। क्योंकि उन्हें वो सुविधाएं नहीं मिल रही थीं, जो एक क्रिकेटर को मिलनी चाहिए। अच्छे मैदान और अच्छी क्रिकेट एकेडमी सभी बहुत महंगी थीं। उनकी आर्थिक स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं थी।

अपनी खुद की एकेडमी स्थापित की

Ravi Bishnoi

तब रवि बिश्नोई ने फैसला किया कि अगर वह किसी महंगी एकेडमी में दाखिला नहीं ले सके तो क्या होगा? वो अपनी खुद की अकादमी बनाएंगे। बस इसके बाद उन्होंने अपने दम पर एक एकेडमी बनानी शुरू कर दी. बिश्नोई ने दो कोचों और अपने कुछ दोस्तों के साथ अकादमी का निर्माण शुरू किया। हालांकि इसके लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे।

खर्चे कम करने के लिए उन्होंने मजदूर के तौर पर काम किया. बिश्नोई ने पत्थर तोड़ने और सीमेंट लाने का काम किया। उन्होंने करीब 6 महीने तक कड़ी मेहनत की और एकेडमी बनाई। आइए आपको बताते हैं बिश्नोई किस क्षेत्र से आते हैं। वहां क्रिकेट खेलने की ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं। एकेडमी खुलने के बाद वहां से और भी बच्चे प्रैक्टिस के लिए आने लगे।

पिछले साल Team India में किया था डेब्यू

उनकी असली क्रिकेट यात्रा अकादमी बनने के बाद ही शुरू हुई। कुछ दिनों तक वहां अभ्यास करने के बाद उनका चयन अंडर 19 टीम में हो गया। इसके बाद उनकी क्रिकेट में प्रगति जारी रही. साल 2018 में उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में नेट बॉलर के तौर पर जगह मिली. हालांकि, उन्होंने 2 साल बाद आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था। पहले मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22 रन दिए थे. इसमें 1 विकेट भी शामिल है।

इसके बाद उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया (Team India )में जगह मिली। बिश्नोई ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। अगर उनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 1 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1 और 20 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: इस बड़ी वजह के चलते जसप्रीत बुमराह होंगे वर्ल्ड कप से बाहर! ऑटो ड्राइवर का बेटा करेगा रिप्लेस

Tagged:

team india ravi bishnoi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.