जल्द खत्म हो जाएगा जसप्रीत बुमराह का करियर! जानिए क्या है स्ट्रेस फ्रैक्चर जो बनेगा ‘जस्सी’ के करियर का काल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जल्द खत्म हो जाएगा Jasprit Bumrah का करियर! जानिए क्या है स्ट्रेस फ्रैक्चर जो बनेगा ‘जस्सी’ के करियर का काल

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी बैक इंजरी के चलते काफी लंबे से टीम से बाहर चल रहे थे.वह अपनी इस चोट की वजह से एशिया कप और टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं अब इस साल खेले जाने वाला IPL 2023 का पूरा सीजन भी नहीं खेल पाएंगे.

हालांकि बुमराह ने इस बीमारी से पूरी तरह से निजात पाने के लिए पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में फॉर्टे ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल अपने सर्जरी कर ली है. लेकिन उन्हें मैदान पर दोबारा वापस लौटने में रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या जस्सी हमेशा के लिए लोअर स्ट्रेस बैक फ्रैक्चर से उभर जाएंगे. या फिर उन्हें बार-बार इस समस्या से जूझना पड़ सकता है.

ऑपरेशन के बाद बुमराह को वापसी में लग सकता है 6 महीने का समय

Jasprit Bumrah

इस साल भारत में नवबंर-अक्टूबर के बीच 50 ओवरों का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, लेकिन उनके एक सैनिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने हाल ही में पिछले हफ्ते की सर्जरी कराई थी जो पूरी तरह से सफल रही थी.

जिस पर क्रिकबज की रिपोर्ट में दांवा किया गया था जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में ज्यादा से ज्यादा 24 हफ्ते यानि 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में फैंस के राहत कि सांस जरूर ली होगी. क्योंकि बुमराह भारत में अक्टूबर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन सकते हैं. जिससे टीम इंडिया को मजबूती स्थिति में नजर आ सकती है.

शोएब अख्तर की भविष्यवाणी हो रही है सच साबित!

Shoaib Akhtar Jasprit Bumrah: Shoaib Akhtar and Jasprit Bumrah

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कोई बार बुमराह के एक्शन पर बातचीत करते हुए देखा गया है. क्योंकि उन्होंने उनकी गेंदबाजी पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि उन्हें अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से बैक इंजरी से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि वह गेंदबाजी करते हुए अपनकी कमर का सहारा लेते हैं. अगर बैक फ्रैक्चर उन्हें हो गया तो वह उनका पीछा नहीं छोड़ेगा. ऐसे में अख्तर की यह भविष्यवीण सच होती हुई नजर आ रही है. क्योंकि वह खुद भी एक गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने भी अपने करियर में यह सब चीजे फेस की होगी.

Jasprit Bumrah का करियर हुआ समाप्त !

Jasprit Bumrah bad News may be Ruled out From IPL 2023 and WTC final Know BCCI Plan - जसप्रीत बुमराह की चोट ने बढ़ाई मुंबई इंडियंस की टेंशन, IPL 2023 से भी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी के चलते यह सवाल क्रिकेट में पूछे जाने वाला सबसे कॉमन सवालों में से एक है. बात भी सही है. क्योंकि वह कई पिछले साल दो विश्व कप मिस कर चुके हैं. इस साल WTC में भी खेल पाना उनका मुश्किल नजर आ रहा है. IPL 2023 के सीजन का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

ऐसे में पूछा जाना लाजमी हैं कि क्या उनका करियर अब समाप्त होने के कगार पर खड़ा हैं. उनकी पीठ की चोट है कि ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. जिस वजह से वह लगातार क्रिकेट से दूर चल रहे है. फैंस अब उनके वापसी आने की उम्मीदे भी खो चुके है. वहीं क्रिकेट के जानकार और खेल प्रेमी उनकी वापसी पर संदेह करने लगे हौ और उनका मानना है कि बुमराह का क्रिकेट करियर अब बर्बाद हो चुका है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा से छीनी जाएगी टीम इंडिया की कमान, यह खिलाड़ी जल्द बनेगा कप्तान, गावस्कर की भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी

indian cricket team jasprit bumrah Jasprit Bumrah Injury Update