पहली मुलाकात में जसप्रीत बुमराह पत्नी संजना गणेशन से कर बैठे थे नफरत, दोनों एक-दूसरे के थे खिलाफ, फिर ऐसे हो गया प्यार
Published - 11 Jun 2024, 05:18 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का शिकार बन गई। न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ जीत में भारत की गेंदबाजी में सबसे अहम भूमिका बुमराह की रही। उन्होंने 14 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें POTM अवॉर्ड भी मिला। शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह सुर्खियों में हैं। फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में आइए उनकी लव लाइफ पर डालते हैं एक नजर।
Jasprit Bumrah और संजना एक दूसरे को घमंडी समझते थे
- आपको बता दें कि संजना गणेशन एक जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर हैं, उनकी मुलाकात जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान हुई थी।
- एक दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट करने के बाद बुमराह और संजना ने 21 मार्च 2021 को शादी कर ली।
- लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि दोनों पहले एक दूसरे को घमंडी समझते थे। दरअसल बुमराह और संजना की पहली मुलाकात 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी।
- संजना इस इवेंट को कवर करने इंग्लैंड पहुंची थीं, जबकि बुमराह इसका हिस्सा थे। इसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।
- लेकिन, खास बात यह है कि दोनों एक दूसरे को घमंडी समझते थे।
बुमराह ने बताया पहली मुलाकात के बारे में
- एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खुद अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया।
- इसके बाद उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार संजना से मिला तो मुझे वह घमंडी लगी। लेकिन, मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती थी।"
- इसी वजह से बुमराह और संजना की मुलाकात अच्छी नहीं रही। हालांकि, जैसे-जैसे वे एक-दूसरे से मिलने लगे वो एक-दूसरे को समझने लगे और अच्छे दोस्त बन गए।
- 2019 वर्ल्ड कप के दौरान दोस्ती के बाद बुमराह और संजना एक-दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन उन्होंने किसी को यह नहीं पता चलने दिया कि वे रिलेशनशिप में हैं।
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने गुपचुप तरीके से की शादी
- अचानक से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन की शादी की खबर से सभी हैरान रह गए थे।
- दोनों ने 21 मार्च 2021 को करीबी रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिये थे। पिछले साल इस स्वीट कपल ने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने रामायण के किरदार "अंगद" के नाम पर रखा।
- बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बेटे के जन्म की जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 8% चांस को दिल पर ले गई टीम इंडिया, 92 फीसदी जीतने वाली पाकिस्तान को दी पटखनी, ऐसे पलटा मैच का पासा
Tagged:
Sanjana Ganesan T20 World Cup 2024 jasprit bumrah