IND vs PAK: दुबई में रोहित गाड़ेंगे जीत का झंडा, या पाकिस्तान लेगा टी20 हार का बदला, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

Published - 22 Feb 2025, 09:32 AM | Updated - 22 Feb 2025, 09:47 AM

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत लहराएंगा तिरंगा, दुबई में भारत से कभी नहीं जीत पाएंगा पाकिस्तान...
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत लहराएंगा तिरंगा, दुबई में भारत से कभी नहीं जीत पाएंगा पाकिस्तान;  यहां पढ़े मैच से जुड़ी खास जानकारी Photograph: (Google Images)

दुंबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों की अपनी-अपनी एक अलग राय है. पाकिस्तान की साइड से कहा जा रहा है कि साल 2023 में वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला लिया जाएगा. जबकि भारतीयों को कहना है कि पाकिस्तान को हर बाहर की तरह इस मैच में मुंह की खानी पड़ेगी. दरअसल इस महामुकाबले में अभी कुछ घंटों का समय बाकी है. मगर बहसबाजी का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

लेकिन, हम आपको इस मैच से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराएंगे. कौन-सी टीम मार सकती है बाजी? आंकड़े किस टीम के फेवर करते हैं या फिर बारिश इस मैच में विलेन का रूप अख्तियार कर सकती है. इतना ही नहीं दुबई की पिच इस गरमा-गर्म माहौल में अपना रंग दिखा सकती है जिसे बिल्कुल भी दोनों टीमें नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगी. अगर आप इन सब के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए हैं. चलिए आपको इस मैच से जुड़ी तमाम बड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं...?

23 फरवरी को IND vs PAK की टीमें होनी आमने सामने

23 फरवरी को IND vs PAK की टीमें होनी आमने सामने
23 फरवरी को IND vs PAK की टीमें होनी आमने सामने Photograph: ( Google Image )

दुंबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से एतिहासिक मुकाबले की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मैच 23 फरवरी यानी संडे के दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. यह चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां मुकाबला होगा. यह मैच भारत के समयनुसार 2:30 बजे से शुरु होगा. जिसका लाइव आनंद जियो होटस्टार और स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर लिया जा सकता है.

IND vs PAK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जंग

शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी: भारत युवा खिलाड़ी शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ क्वाविटी गेंदबाज होंगे. उनका नई गेंद से सामना शाहीन अफरीदी से हो होगा. ऐसे में यह देखा होगा कि गिल कैसे पार पाते हैं. क्योकि, शाहीन के पास अच्छी गति से साथ स्विंग कराने की कला है.

विराट कोहली और हारिस रऊफ: पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम की निगाहें खासकर विराट कोहली पर रहेगी. उनका बल्ला किसी टीम के खिलाफ चले या ना चले. लेकिन, किंग कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ जरूर चलता हैं उनका इस टीम के खिलाफ शानदार आंकड़े हैं. वहीं दूसरी हारिस रऊफ और विराट के बीच अच्छी नोकझोंक देखने को मिल सकती है. वह उन्हें खिलाफ ऑइकॉनिंक सिक्सर जड़ चुके हैं जिससे के बाद हारिस काफी आलोचना हुई अब वह विराट को आउट जल्द से जल्द आउट अपना हिसाब पूरा कर सकते हैं.

बाबर आजम और मोहम्मद शमी: एक बड़ी मशहूर कहावत है कि लोहे के लोहा काटता है.... जब एक अनुभवी बल्लेबाज दूसरे अनुभवी गेंदबाज से सामना होगा तो कौन जीतेगा? इसका फैसला रविवार सबसे सामने आ जाएगा. बाबर आजम और मोहम्मद शमी के बीच एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है. शमी का मनोबन पहले मैच में 5 विकेट लेकर सातवें आसमान पर है. जबकि बाबर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ स्लॉ पारी खेलने का मानसिक दवाबव होगा.

मोहम्मद रिजवान और कुलदीप यादव: पाकिस्तान (IND vs PAK) के कप्तान मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ कई बार मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं. इसका प्रमुख कारण यह कि वह मध्य क्रम में स्पिन अच्छा खेलते हैं. लेकिन, उनका सामना इस बार चाइना मैन कुलदीप यादव से होगा. कुलदीप उन्हें अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं. ऐसे में रिजवान के पास उनके इस ट्रैप में फंसने का क्या ऑप्शन होगा. यह काफी दिलचस्प होने वाला है.

IND vs PAK मैच में ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

भारत की ओर से ये खिलाड़ी विभा सकते हैं बड़ा किरदार: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और मोहम्मद शमी

भारत की ओर से ये खिलाड़ी विभा सकते हैं बड़ा किरदार: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, सलमान आगा और नसीम शाह

Weather Report: रविवार मैदान पर छाए रहेंगे बादल

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के लिए लंबे अरसे से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन, खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. क्योंकि, मौसम विभाग के मुकाबित बारिश होने की संभावना सिर्फ 10 फीसद बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन, खरने की बात यह कि आसमान पर बादल छाए रहेंगे जो कभी भी बारिश का रूप ले सकते हैं.

लेकिन, दुबई में इन दिनों बारिश देखने को नहीं मिलती है. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम 32 और न्यनतम 22 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. जिससे खिलाड़ियों के गर्मी से राहत मिल सकती है.

Pitch Report: दुबई की पिच कैसा करेगी बर्ताव ?

महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई में खेला जाना है. यहां कंडिशन से दोनों टीमें अनजान है. यहां चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. पिच ने जैसा बर्ताव किया था. उससे दोनों टीमें के बल्लेबाजों की नींद जरूर उड़ गई होगी. क्योंकि, स्लॉ टर्निंग पिच ट्रैक है.

स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी. क्या इस मैच में भी स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा या फिर तेज गेंजबाज कुछ करिश्मा दिखा सकते हैं. अगर, स्पिनर अच्छा होता है तो भारत के पास स्पिनर्स की भरमार है, जिसकी पूरा लाभ रोहित उठा सकते हैं. लेकिन, पाकिस्तान की टीम में अबरार के अलावा कोई स्पिनर नहीं है. जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Head To Head: क्या कहते हैं आंकड़े

हैड टू हैड की बात करें तो 1999 से लेकर और साल 2024 तक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वनडे में कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत को 30 और पाकिस्तान को 26 मैचों में जीत मिली है. आंकड़े इस बात की गंवाई दे रहे हैं कि मैच 50-50 का हो सकता है. दोनों में से किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4...., अर्जुन तेंदुलकर का धमाका, मात्र 18 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma Mohammad Rizwan Champions trophy 2025 IND vs PAK Match preview