IND vs ENG: चौथे टेस्ट में मौसम होगा बेईमान, बारिश मचाएगी तांडव, जानिए पिच पर किस खिलाड़ी का चलेगा जादू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
know about ind-vs-eng-4rth test match ranchi stadium weather-and pitch report

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के घर में यानी रांची में खेला जाना है. 23 फरवरी से शुरु हो रहे इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें रांची पहुँच चुकी हैं. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस टेस्ट को जीतकर बढ़त 3-1 की करनी चाहेगी. लेकिन कैसा होगा मौसम का मिजाज और पिच किस व्यवहार करेगी. आईए जानते हैं वैदर और पिच रिपोर्ट में ...

IND vs ENG: वेदर रिपोर्ट

ranchi weather

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के मौसम को लेकर फैंस के मन में बहुत से सवाल चल रहे होंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 23 फरवरी से 24 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन 25 को मौसम इस मुकाबले में खलल डाल सकता है. रविवार को 45 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. अगर मुकाबला 5वें दिन तक जाता है, तो 27 को भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में ये मैच किसी बड़े रोमांच से कम नहीं होगा. यदि मौसम बेईमान हुआ तो इसके परिणाम पर भी असर देखने को मिल सकता है.

IND vs ENG: पिच रिपोर्ट

IND vs ENG IND vs ENG

भारत की दूसरी पिचों की तरह रांची की पिच को भी स्पिनर्स के अनुकूल माना जा रहा है. पिच पर हल्की घास के साथ दरार भी है जो स्पिन गेंदबाजों को मदद देगी. इसलिए दोनों टीमें प्लेइंग XI में पूर्व के तीनों टेस्ट मैचों की तरह स्पिनर्स को प्रमुखता देती हुई दिख सकती हैं. अगर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का जादु चला तो चौथा टेस्ट भी शायद ही 5 वें दिन तक जाए. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में टॉम हार्टले और शोएब बशीर को बतौर स्पिनर को जगह दी है.

IND vs ENG: रांची में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड?

Team India Team India

भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में दो टेस्ट मैच खेले हैं. 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में पहला टेस्ट खेला था जो ड्रॉ रहा था. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2019 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 202 रन से बड़ी जीत मिली थी. विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद पिछले दो टेस्ट में इंग्लैंड के प्रदर्शन में गिरावट आई है और वो दोनों मुकाबले हारी है. भारतीय टीम चाहेगी कि इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय लीड ली जाए.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की बढ़ी सिरदर्दी, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक दिया धोखा, लगा गया करोड़ों का चूना

team india Rohit Sharma Ind vs Eng