IND vs ZIM: रजा के चक्रव्यू में फसेंगे गिल, या जिम्बाब्वे में जीत का गाडेंगे तिरंगा? जानिए चौथे टी20 की हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM

शनिवार, यानी 13 जुलाई को टीम इंडिया जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने जा रही है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। पहले टी20 मैच में हार झेलने वाली शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दो जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।

वहीं, अब चौथा मैच जीतकर भारत की युवा ब्रिगेड सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी ओर, मेजबान जिम्बाब्वे टीम का मकसद सीरीज में वापसी करने का होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे  की टक्कर होना तय है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs ZIM तीसरे टी20 मैच से जुड़ी जानकारी के बारे में....

IND vs ZIM: सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहिए टीम इंडिया

  • छह जुलाई से जिम्बाब्वे और भारत (IND vs ZIM) के बीच शुरू हुई पांच मैच की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ये तीनों मैच काफी रोमांचक रहे हैं।
  • दोनों टीमों के बीच बराबर के टक्कर हुई। जहां पहला मुकाबला जिम्बाब्वे टीम ने अपने नाम किया, तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच जीतकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
  • इसी के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। ऐसे में चौथा मैच जीतकर टीम इंडिया 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस मैच के लिए कप्तान प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
  • दरअसल, तीसरे मैच के लिए उन्होंने तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया था, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर कप्तान तुषार देशपांडे को मौका दे सकते हैं।

वापसी करने के फिराक में होगी जिम्बाब्वे टीम

  • पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 13 रनों से मात देकर जिम्बाब्वे ने पांच (IND vs ZIM) मैच की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। मुकाबले में गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए भारतीय टीम को 102 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
  • ऐसे में कहा जा रहा था कि सिकंदर रजा की अगुवाई वाली टीम टी20 सीरीज में शुभमन गिल की युवा टीम को कड़ी चुनौती दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दूसरे मैच से ही टीम अपनी लय भटक गई।
  • लिहाजा, चौथा मैच जीतकर टीम सीरीज में वापसी करने की फिराक में होगी। पिछले मैच में जिम्बाब्वे का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया था। इसलिए अगले मैच में टीम अपनी गेंदबाजी सुधारना चाहेगी।

IND vs ZIM चौथे मैच में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है जंग

शुभमन गिल बनाम ब्लेसिंग  मुजरबानी

  • भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबले में अर्धशतक जड़ अपनी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। लंबे समय के बाद उनके बल्ले से टी20 क्रिकेट में अर्धशतक निकला है। इससे पहले वह खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे थे।
  • लेकिन तीसरे मैच धमाकेदार पारी खेल उन्होंने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के गेंदबाजों को खूब तंग किया। ऐसे में ब्लेसिंग मुजरबानी का लक्ष्य चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल को जल्दी आउट कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम करने का होगा।

रिंकू सिंह बनाम सिकंदर रजा

  • भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। उनके पास निचले क्रम में आक्रमक बैटिंग करने की क्षमता है।
  • दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह जिम्बाब्वे टीम (IND vs ZIM) के लिए काल साबित हुए। लिहाजा, कप्तान सिकंदर रजा अगले मैच में उन्हें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने से रोकने की कोशिश करेंगे।

IND vs ZIM: चौथे टी20 मैच के लिए भारत-जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग XI

  • टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, तुषार देशपांडे।
  • जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा

यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका दौरे का बदला शेड्यूल, BCCI ने किया ऐलान, जानिए कब-कितने बजे से खेले जाएंगे मैच

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

shubman gill IND vs ZIM Sikandar Raza IND vs ZIM 2024