"KL-विराट को जरूरत से ज्यादा मौके मिले...", शिखर धवन की नजरअंदाजगी पर भड़के हरभजन सिंह, दे दिया चुभने वाला बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"KL-विराट को जरूरत से ज्यादा मौके मिले...", शिखर धवन की नजरअंदाजगी पर भड़के हरभजन सिंह, दे दिया चुभने वाला बयान

भारत के सलामी बल्लेबाज़ और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को खेल गए मुकाबले में पंजाब और राजस्थान की टीम आमने सामने थी. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करेते हुए पंजाब किंग्स ने शादार 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए थे. उन्होंने 56 गेंद में 86 रन का शानदार पारी खेल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच  लिया, वहीं अब पूर्व फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शिखर धवन के बारे में एक बायान जारी किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

शिखर धवन को किया गया दरकिनार- हरभजन सिंह

publive-image

दरअसल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने यू ट्यूब में बात करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की हिमायत करते नज़र आए हैं. उन्होंने कहा कि

"शिखर धवन ने कई बार भारतीय टीम की कमान संभाली है. लेकिन उन्हें अचानक भारतीय टीम से दरकिनार कर दिया गया और ऐसा लगा कि टीम को अब उनकी ज़रूरत ही नहीं है. यह देख कर मुझे बहुत दुख हुआ. शिखर धवन एक बड़े खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ियों के साथ एक जैसा सुलूक होना चाहिए. आप इस तरह का व्यवाहार उनके साथ नहीं कर सकते हो . उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी योगदान दिए हैं".

रोहिल और विराट को मिले अधिक मौके- हरभजन सिंह

publive-image

शिखर धवन के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बारे में भी हरभजन सिंह ने बात की. साथ ही गब्बर से ज्यादा मिले मौके पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा,

"आप एक सम्मानजनक खिलाड़ी के साथ इस प्रकार की चीज़ें नहीं कर सकते हैं. मैं यहां किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन विराट कोहली, राहित शर्मा और केएल राहुल को अधिक मौके मिले हैं. लेकिन दूसरी तरफ आपने धवन को दरकिनार कर दिया है, उन्होंने टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भारतीय टीम में मौका क्यों नहीं मिल रहा है. शिखर धवन फिटनेस में विराट कोहली के जैसे ही हैं".

ईशान और शुभमन की वजह से हुए बाहर

publive-image

गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2022 में भारतीय टीम की कमान को संभाला था. लेकिन लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वहीं युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ईशान किशन ने पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से शिखर के दरवाज़े बंद हो गए थे. शिखर धवन को जनवरी में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था. लेकिन 37 साल के बल्लेबाज़ ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाकर वनडे विश्व-कप 2023 टीम के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत कर लिया है.

यह भी पढ़ें: “ये चमत्कार कैसे हुआ मुझे नहीं…”, MOM बने शार्दुल ठाकुर को नहीं हुआ KKR की जीत का यकीन, दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान

Virat Kohli shikhar dhawan harbhajan singh kl rahul india cricket team IPL 2023