New Update
2014 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। अपने दस साल के लंबे करियर में उन्हें क्रिकेट फैंस से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते टीम में उनकी जगह पर कई सवाल उठाए गए। वहीं, अब केएल राहुल के चेले ने एक पारी में 19 छक्के जड़कर उनकी (KL Rahul) जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।
KL Rahul के चेले ने एक पारी में 19 छक्के जड़कर मचाई सनसनी
- दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 खेली जा रही है, जिसमें युवा खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
- इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) का चेला भी धमाल मचाता नजर आया। तूफ़ानी बल्लेबाजी कर यह खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए काल साबित हुआ है। छक्के-चौकों की जड़ इस बल्लेबाज ने खूब रन कुटें हैं।
- हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 24 वर्षीय आयुष बडोनी हैं। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
- आयुष बडोनी ने आठ मैच की आठ पारियों में 226.87 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इस दौरण उन्होंने 51 छक्के और 28 चौके जमाए हैं।
- युवा बल्लेबाज का ये इकलौता शतक 31 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ आया है। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
- उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 165 रन ठोंके, जिसमें आठ चौके और 19 छक्के थे। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
गेंद से भी धमाल मचाने की है काबिलियत
- बता दें कि सिर्फ 36 गेंदों में उन्होंने 100 रन पूरे कर लिए थे। आयुष बडोनी की इस पारी से भारतीय फैंस काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है।
- आईपीएल में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज के पास गेंद से भी धमाल मचाने की काबिलियत है। लिहाजा, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम के एक्स-फैक्टर बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला दूसरा युवराज सिंह, 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिलाई याद, VIDEO हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए रोहित शर्मा की नई टीम का हुआ ऐलान, इस टीम से खेलते नजर आएंगे अब हिटमैन