केएल राहुल तो हुए फ्लॉप, लेकिन उनका छोटा भाई काटेगा टीम में बवाल, 193 के स्ट्राइकरेट से कूटता है रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul के लिए खतरा बना उनका ही चेला, 1 ही पारी में 19 छक्के जड़कर मचा दी खलबली

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ड्रॉप होने के बाद उनका प्रदर्शन IND vs SL वनडे सीरीज में निराशाजनक रहा। रन बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। तीन मैच सीरीज के दो मैच खेलती हुए वह 31 रन ही बना पाए थे।

ऐसे में उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। इस बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) के चेले को टीम में मौका मिलता है तो वह अपने धमाकेदार प्रदर्शन से तहलका मचा सकते हैं।

KL Rahul का छोटा भाई मचा सकता है टीम इंडिया में बवाल

  • साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) का क्रिकेट करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
  • इसमें कोई शक नहीं है कि बतौर बल्लेबाज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है, लेकिन केएल राहुल को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है। हमेशा ही वह आलोचकों के निशाने पर रहते हैं।
  • केएल राहुल के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो आईपीएल 2024 के बाद वह IND vs SL वनडे सीरीज में भी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। एक मैच में उन्होंने 31 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में वह खाता खोलने में नाकाम रहे।

KL Rahul की कप्तानी में मचा चुका है धमाल

  • जहां एक तरफ केएल राहुल (KL Rahul) को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई के टीम में शामिल होने की उम्मीद है।
  • फैंस का कहना है कि अगर इस खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा तो वह अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा देगा। मौजूदा समय में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
  • दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

दिल्ली प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी के बल्ले ने उगली आग

  • गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। आयुष बडोनी ने छह मैच की छह पारियों में 320 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।
  • आईपीएल 2024 में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए आयुष बडोनी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। 14 मैच की 12 पारियों में उन्होंने 29.37 की औसत से 235 रन बनाए थे।
  • उनके दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आयुष बडोनी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा के T20 से संन्यास लेते ही इस ऑलराउंडर के निकले पंख, 27 की उम्र में डेब्यू की उम्मीद

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर

ipl indian cricket team kl rahul ayush badoni