दिल्ली कैपिटल्स को जीत की पटरी से उतारने में है इस खिलाड़ी का सबसे बड़ा रोल, लाख जतन के बावजूद रन बनाने को नहीं राजी

Published - 10 May 2025, 01:35 PM

Shubman Gill 19

अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार परफ़ोर्मेंस कर टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने में मदद की। लेकिन जैसे-जैसे प्लेऑफ नजदीक आया डीसी (Delhi Capitals) ने अपनी लय खो दी और लगातार हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हालत के लिए 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में….

Delhi Capitals की नैया डुबाने में है इस खिलाड़ी का हाथ!

Delhi Capitals

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्यवाही की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कदम उठाया। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स भिड़ंत के साथ ही टूर्नामेंट दोबारा से शुरू होगा।

अक्षर पटेल एंड कंपनी के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से यह मैच बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 की शुरुआत तो डीसी (Delhi Capitals) ने शानदार अंदाज में की थी, लेकिन पिछले कुछ मुकाबले में उसे लगातार हार का मुंह देखना पड़ा।

बैक टू बैक झेली हार

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हालत खराब होने के कई कारण हैं, लेकिन विलेन अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल बने। दिल्ली के शुरुआती मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को मजबूती प्रदान करते हुए जीत दिलाने में कोशिश की। लेकिन बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेले गए मैच के बस से ही उनके परफ़ोर्मेंस में गिरावट देखने को मिली। अगर उनकी पिछले तीन पारियों की बात की जाए तो इस दौरान उनके बल्ले से 41 रन, 7 रन और 10 रन निकले।

खराब प्रदर्शन से किया निराश

केएल राहुल के आउट ऑफ फ़ॉर्म जाने के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लगातार दो मैच में हार झेलनी पड़ी। इसकी वजह से वह प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने की कगार पर आ गई है। 11 में से छह मैच जीतकर अक्षर पटेल की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर काबिज है। अगर वह अपने बचे हुए चार मैचों में से तीन भी नहीं जीत पाती है तो उसका आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत में IPL 2025 रद्द होते ही इस देश ने दिया BCCI को बड़ा ऑफर, तनाव के बीच विदेश में शिफ्ट होगी भारतीय लीग!

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास लेने की तैयारी में Rohit Sharma, इस दिन करने वाले हैं ऐलान

Tagged:

Delhi Capitals IPL 2025 kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.