New Update
Shubman Gill: श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 में उपकप्तान चुना गया. इससे पहले गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. यह उनका भारत के लिए बतौर कप्तान पहला विदेशी दौरा था. गिल की कप्तानी में इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था. शुभमन को जिस तरह से BCCI एक बाद एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहा है. उससे एक स्टार खिलाड़ी का करियर अधर में लटक गया है.
Shubman Gill इस खिलाड़ी के लिए बने बड़ा खतरा
- टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा की टी20 में कप्तानी से छुट्टी हो चुकी है.
- श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं. जबकि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया गया है.
- ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराते हुए दिख रहा है. इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम टॉप पर है.
- वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल मौके मिले. लेकिन गंभीर के राज में राह मुश्किल दिख रही है.
- BCCI नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को तैयार कर रहा है. जिसके बाद केएल राहुल का टी20 से पत्ता साफ होता सकता है.
केएल राहुल को नहीं मिला टीम इंडिया में चांस
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हे चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.
- टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं दी है.
- जबकि पिछले साल केएल राहुल ने टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था.
- जिसके बाद फैंस अजीत अगरकर के सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. या फिर यूं कहे मध्य क्रम में टीम को उनकी जरूर महसूस नहीं हो रही है.
- क्योंकि मध्य क्रम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है.
- जिन्हें भविष्य में भारत के लिए लंबा खेलते हुए देखा जा सकता है. जिसकी वजह से केएल राहुल की जगह खतरे में पड़ गई है.
जिम्बाब्वे दौरे पर पूरी तरह पत्ता हुआ साफ
- शुभमन गिल (Shubman Gill) का फिलहाल टीम इंडिया में सिक्का चल रहा है. उन्हें भले ही टी20 विश्व कप में नहीं चुना गया.
- लेकिन, गिल को रिजर्व प्लेयर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया. वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल का दूर-दूर तक जिक्र भी नहीं था.
- हाल ही में जिम्बाव्बे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जिसमें कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिली.
- वहीं टूर पर चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को स्क्वाड में भी शामिल करने लायक नहीं समझाय.