भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कमाल लाजवाब पारी से टीम इंडिया को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में मेंहमान टीम ने मेंजबान टीम के सामने 189 रनो का आसान सा लक्ष्य रखा था। हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने में भी टीम इंडिया के पसीने छूट गए थे।
लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) की धुंआधार पारी ने जीत को आसान बना दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आईपीएल से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस तैयारियों में जुट गए है। जिसका अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
KL Rahul ने की स्टोइनिस से मुलाकात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांच मोड़ पर खत्म हुआ। हालांकि, इस मुकाबले का रूख भारत की झोली में गया। केएल राहुल की सधी हुई पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मुश्किल दिख रहे आसान से लक्ष्य को 61 गेंदो पहले ही जीत लिया। इसी कड़ी में मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के दो धुरंधर खिलाड़ी राहुल (KL Rahul) और स्टोनिस आईपीएल से पहले तैयारियों पर चर्चा कर रहे है।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में मैच खत्म होने के बाद सीधे मार्कस स्टोइनिस से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बीतचीत का अच्छा तालमेल देखा जा सकता है। वहीं इसी बीच दोनों खिलाड़ी हंस-हंस कर आईपीएल से संबधित मुद्दो पर एक साथ बात करते हुए नजर आ रहे है। जिसे लखनऊ के सपोर्टर काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
KL Rahul ने खेली आतिशी पारी
केएल राहुल एक मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। जहां उनका साथ पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने 44 रनों की साझेदारी कर दिया। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 108 रनों की साझेदारी और 45 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम की जीत में भूमिका निभाई। हालांकि, इन सब में राहुल (KL Rahul) की कमाल की बल्लेबाजी काबिले तारीफ ती। उन्होंने 91 गेंदो का सामना करते हुए 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।