VIDEO: जयमाला के अंदाज में अय्यर ने केएल को पहनाया मेडल, तो रोहित-विराट ने लगाए नारे, खास अंदाज में टीम ने मनाया जश्न
Published - 30 Oct 2023, 06:27 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी फॉर्म को उन्होंने विश्व कप 2023 में भी बरकरार रखा है. इंजरी के पहले टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी साबित हो रहे केएल राहुल वापसी के बाद भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत के रुप में उभरे हैं. विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से हर मैच में उन्होंने भारत की जीत सुनिश्चित की है.
राहुल अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन वे इतने शानदार विकेटकीपर हैं ये शायद इस विश्व कप से पहले उनको भी नहीं पता होगा. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने बेहतरीन विकेटकीपिंग की. इसी बीच एक पुरस्कार की दौर में उन्होंमे मोहम्मद सिराज और ईशान किशन को पछाड़ दिया है.
केएल राहुल को मिला खास अवॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/KL-Rahul-1-6.jpg)
भारतीय टीम के विश्व कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ की कड़ी मेहनत भी है. जो खिलाड़ियों को मेहनत के साथ साथ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी करते रहते हैं. विश्व कप में टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने एक परंपरा शुरु की है जिसके तहत मैच के श्रेष्ठ फिल्डर को मेडल दिया जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद श्रेष्ठ फिल्डर का पुरस्कार मोहम्मद सिराज और ईशान किशन को पछाड़ते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने जीता.
अनोखे अंदाज में दिया गया केएल को मेडल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/KL-Rahul-1-7.jpg)
टी दिलीप द्वारा दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ फिल्डर पुरस्कार का शो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से कम नहीं है. फिल्डिंग कोच ने इसकी अनाउंसमेंट के तरीके से इस पुरस्कार को रोचक बना दिया है. इस बार जब ड्रेसिंग रुप में बोल रहे थे तो भी फिल्डर्स खासकर ईशान, सिराज और केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ की. इसके बाद उन्होंने सभी खिलाडियों को फिल्ड में बुलाया. फिल्ड में फैले अंधेरे के बीच प्रोजेक्टर पर रौशनी में नहाई राहुल की जर्सी दिखी और इस भव्य तरीके से राहुल के श्रेष्ठ फिल्डर घोषित किया गया. उन्हें मेडल पिछले मैच के श्रेष्ठ फिल्डर श्रेयस अय्यर ने पहनाया.
https://twitter.com/Suraj_the_Sun/status/1718841165611680023
अब तक इन खिलाड़ियों को मिल चुका है मेडल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Ravindra-Jadeja-KL-Rahul-1-1.jpg)
भारत ने विश्व कप 2023 में अबतक 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. इस सभी मैचों के दौरान विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा ने श्रेष्ठ फिल्डर का पुरस्कार जीता है. केएल राहुल (KL Rahul) ने 2 बार ये पुरस्कार जीता है. बतौर विकेटकीपर राहुल ने काफी प्रभावित किया. पंत, सैमसन, ईशान के बीच कड़ी टक्कर में राहुल बहुत आगे निकल गए हैं और संभव है कि वे आगे भी इस रुप में दिखे. राहुल की ताकत बेहतरीन कीपिंग साथ उनकी तगड़ी बल्लेबाजी है जो अन्य से उन्हें अलग करती है.