KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) और आईपीएल फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीच मैदान पर झड़प देखने को मिली थी। विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल की LSG छोड़ने तक की खबरें आने लगी। यही कारण है कि मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को देखने के लिए हर कोई दिलचस्प है। राहुल इस बार किस टीम का हिस्सा होंगे ये जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन एक फ्रेंचाईजी के साथ उनके जुड़ने को लेकर चर्चाएं फिर से शुरु हो गई हैं।
इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं KL Rahul
आईपीएल 2025 से पहले अगर राहुल लखनऊ का साथ छोड़ते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। हाल ही में इस फ्रेंचाईजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसके बाद से अटकलें लगाई जानी शुरु हो गई हैं कि केएल राहुल अपनी पुरानी टीम आरसीबी की तरफ से आईपीएल के नए सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वायरल हुआ RCB का पोस्ट
दरअसल आरसीबी ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर टेस्ट के चौथे दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। ये फोटो विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल के बीच दूसरे टेस्ट में हुई साझेदारी की है जिसमें दोनों एक टीवी के अंदर एक साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आरसीबी ने कैप्शन में लिखा- "प्रिय पड़ोसियों, आज टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के बाद अपने टीवी मत तोड़ देना। शांति बनाए रखें!"
Dear neighbours, don’t smash yuvar TVs after watching Team India’s performance today. Peas! ✌️
-Mr. Nags pic.twitter.com/6CS0bJJpo7
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 30, 2024
Royal Challengers Bangalore के लिए पहले भी खेल चुके हैं KL Rahul
केएल राहुल 2013 और 2016 सीजन में बैंगलुरु टीम का हिस्सा रहे थे। इस टीम की तरफ से उन्होंने 19 मैच खेले हैं। इन 19 मैचों में उन्होंने 145.30 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं अब तक खेले गए 132 आईपीएल मुकाबले में राहुल ने 134.61 की स्ट्राइक रेट से 4684 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ेंः जय शाह के BCCI सचिव होने तक, इस बिगड़े खिलाड़ी की टीम इंडिया में नहीं लगेगी लग्गी, वापसी है असंभव