इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल! 16 महीने से बाहर चल रहा ये खूंखार खिलाड़ी रिप्लेस करने को तैयार

Published - 10 Jan 2025, 08:57 AM

KL Rahul will not be a part of the England ODI series this player can replace him

KL Rahul: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। भारत में दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई रविवार को इसके लिए टीम की घोषणा कर देगा। लेकिन इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय चयनकर्ता ने उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज से ड्रॉप करने का मन बना लिया है। ऐसे में उनकी जगह युवा खिलाड़ी की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है।

इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर होगा ये खूंखार खिलाड़ी

team india odi

टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। खबर है कि इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकते हैं। इनमें से ही एक हैं अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी कर उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा टीम में चयन

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में चयन होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय चयनकर्ता उन्हें ब्रेक देना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज से ड्रॉप किया जाएगा। केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर कर सिलेक्टर्स युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। पिछले एक साल से 26 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आया है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2023 में खेला था।

लंबे समय से नहीं मिली जगह

दरअसल, पिछले साल बीसीसीआई और टीम इंडिया (Team India) प्रबंधन ने ईशान किशन समेत उन सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का अल्टीमेटम दिया था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन उन्होंने इसको नजरअंदाज कर आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दी। ईशान किशन की यह हरकत भारतीय चयनकर्ताओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

लेकिन अब वह लगातार घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बन रहे हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में तूफ़ानी प्रदर्शन कर ईशान किशन ने वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता है, जो ओपनिंग, मध्यक्रम और विकेटकीपिंग करने की काबिलियत रखते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऋषभ ड्रॉप! संजू सैमसन नहीं बल्कि ये होनहार विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: पति को धोखा देने का आरोप लगने के बाद धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, युजवेंद्र चहल के खिलाफ उगला जहर! पोस्ट देख रह जाएंगे दंग

Tagged:

ISHAN KISHAN team india kl rahul ind vs aus