ईशान किशान का कटा पत्ता, वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत को मिला नया विकेटकीपर, धोनी की तरह पल भर में करता है स्टपिंग 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ईशान किशान की छुट्टी होना तय, World Cup 2023 से पहले भारत को मिला नया विकेटकीपर, धोनी की तरह पलक झपकते ही उड़ा देता हैं स्टंप 

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया अपने स्थायी विकेटकीपर को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है. ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद भारत को अभी परमानेंट कीपर नहीं मिल पाया है. यह समस्या रोहित शर्मा एंड कंपनी को विश्व कप में  सकंट में डाल सकती है.

मगर एशिया कप के दौरान टीम प्रबंधन ने इसका बड़ा हल खोज निकाला है. अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ईशान किशन (Ishan Kishan) नहीं बल्कि ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग करता हुआ नजर आएगा. जो धोनी स्टाइल में पलक झपकते ही बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर देता है.

World Cup 2023: भारत को मिला नया विकेटकीपर

KL Rahul KL Rahul

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में है. जहां एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने मेजबान टीम लंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. यह फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या भी हल हो गई है. एशिया कप में ईशान किशन को बतौर कीपर शामिल किया गया था. उन्होंने नेपाल के खिलाफ विकेट के पीछे मोर्चा भी संभाला था. लेकिन ईशान काफी साधारण नजर आए थे.

मगर पाकिस्तान खिलाफ खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिला. पहले उन्होंने बैटिंग करते हुए शानदार शतक लगाया, उसके बाद फिल्डिंग में विकेट पीछे खड़े हुए नजर आए. इस दौरान केएल राहुल काफी अच्छी विकेटकीपिंग की. कुछ अच्छे कैच भी लपके. वहीं श्रीलंका के खिलाफ लोकेश राहुल ने कुलदीप यादव के ओवर में (MS Dhoni) एम एस धोनी में सदीरा समरविक्रमा को पलक झपके ही स्टंप भी कर दिया. इससे एक बाक को साफ हो गई है कि विश्व कप मे ईशान किशन (Ishan Kishan) नहीं बल्कि केएल राहुल के हाथों में ग्लव्स नजर आएंगा.

KL Rahul के विकेटकिपिंग में है शानदार आंकड़े

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी शानदार करते हैं. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशिन से नहीं बल्कि केएल राहुल को कीपिंग की कमान सौंपी है. उन्होंने इस दौरान काफी प्राभावित भी किया है. बता दें के एल राहुल ने वनडे में 2016 से 2023 तक 18 पारियों में 27 बार बल्लेबाजों को डिस्मिस्सल किया है. जबकि 24 कैच और 3 बार स्टंप आउ किया है. जबकि ईशान किशन ने 12 पारियों में  16 डिस्मिस्सल 11 कैच और 5 बार स्टंप किया है. यानी वह ईशान किशन से काफी आगे हैं. ऐसे में केएल राहुल को विश्व कप में विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंकेएल राहुल ने अपनी कप्तानी में तैयार किया दूसरा भुवनेश्वर कुमार, 6 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी एंट्री की दावेदारी

team india kl rahul ISHAN KISHAN World Cup 2023