Ishan Kishan: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जब रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर बल्लेबाज नहीं चले तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 82 रनों की पारी खेलकर न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि पाकिस्तान के सामने टीम की इज्जत भी बचाई. इस पारी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वनडे विश्व कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन हाल में आई एक खबर ने उनकी परेशानी को बढ़ा दिया है.
विश्व कप की प्लेइंग XI में जगह सुरक्षित नहीं
ईशान किशन (Ishan Kishan) वनडे क्रिकेट में थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे हैं. इस फॉर्मेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के बाद भी वे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी के बाद विश्व कप की प्लेइंग XI में उनकी जगह तय मानी जा रही थी लेकिन शायद ऐसा नहीं है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वनडे विश्व कप में टीम इंडिया पहले पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नहीं बल्कि के एल राहुल (KL Rahul) होंगे.
KL Rahul set to be in India's preliminary 15 member World Cup squad as the first choice wicketkeeper. (TOI). pic.twitter.com/fu0ozEgL6w
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2023
राहुल को फिट घोषित किया गया
एशिया कप 2023 की टीम में शामिल के एल राहुल (KL Rahul) एक इंजरी की वजह से टीम के साथ श्रीलंका नहीं जा सके थे लेकिन एनसीए की मेडिकल टीम ने उन्हें अब फिट घोषित कर दिया है और अब के एल राहुल श्रीलंका की उड़ान भरने को तैयार हैं और सुपर 4 के मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
यहां फंसा है पेच
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक के एल राहुल (KL Rahul) को बल्लेबाजी में दिक्कत नहीं आ रही है. उनको विकेटकीपर के तौर पर देखा जाना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर में एक 50 ओवर का अभ्यास मैच खेला जाना है जिसमें राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे अगर 50 ओवर विकेटकीपिंग करने में उन्हें दिक्कत नहीं आती है तो फिर 5 सितंबर को विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम में उन्हें शामिल किया जा सकता है. इसलिए 4 सितंबर को होने वाले मैच पर सबकुछ निर्भर है.
ये भी पढ़ें- जिसे माना हीरो, वही निकला जीरो, पाक के खिलाफ फ्लॉप हुए इस खिलाड़ी के सुनहरे करियर पर लगेगा ब्रेक