IPL 2026 में बदलेगी केएल राहुल टीम! DC नहीं इस फ्रेंचाइजी के लिए आएंगे खेलते नजर

Published - 14 Nov 2025, 11:08 AM | Updated - 14 Nov 2025, 01:08 PM

KL Rahul

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में क्या केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहेंगे या नहीं, यह सवाल डीसी के प्रशंसकों के मन में बना हुआ है। जिस तरह से पिछले सीजन में केएल राहुल ने दिल्ली के लिए प्रदर्शन किया था, उसके अनुसार तो उनकी टीम में जगह बनती नजर आ रही है, लेकिन खबरें हैं कि आईपीएल 2026 में केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर अपनी टीम बदल सकते हैं।

इस बार वह अपनी कोई पुरानी टीम नहीं बल्कि, एक नई टीम में जाने पर विचार कर रहे हैं और अगर डील सही बैठती है तो दिल्ली में फिर इस पुराने खिलाड़ी की वापसी पक्की मानी जा रही है।

केकेआर ने दिखाई रूचि

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को साइन करने में रुचि दिखाई है। केएल राहुल को लेने के पीछे केकेआर की दो मंशा नजर आ रही है, जिसमें पहली कप्तानी की और दूसरी एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ही और केएल राहुल (KL Rahul) केकेआर की इन दोनों ही मंशाओं पर खरे उतर रहे हैं।

वहीं, अभिषेक नायर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम ने नए कप्तान की तलाश भी शुरू कर दी है, क्योंकि अगले साल रहाणे फिर केकेआर की कप्तानी करते दिखे, इसकी संभावनाएं बेहद कम हैं, क्योंकि 2025 में गत विजेता के तौर पर उतरी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी।

केएल के बदले मिलेगा ये खिलाड़ी!

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच केएल राहुल को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। जहां केकेआर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को देने के लिए तैयार है तो डीसी अभी इस डील पर सोच विचार कर रहा है।

हालांकि, खबरें ये भी हैं कि दिल्ली टीम प्रबंधन केएल राहुल (KL Rahul) के बदले रिंकू सिंह, हर्षित राणा या फिर अंगकृष रघुवंशी की मांग कर रहे हैं, लेकिन केकेआर ने अपने इन मुल्यवान खिलाड़ियों को देने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली डी कॉक के लिए केएल राहुल को जाने देगी या फिर नहीं।

IPL 2026 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दांव, 2 करोड़ खर्च कर इस स्टार खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

2025 में चमके थे KL Rahul

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रूपये की राशि खर्च करके खरीदा था जो कि उस समय की सबसे बेहतरीन डील में से एक थी। उन्होंने दिल्ली के लिए 13 पारियों में 149.72 के धाकड़ स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे और वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ का सफर तय करने से चूक गई थी। वहीं, दूसरी ओर केकेआर ने क्विंटन डी कॉक को ऑक्शन में मोटी कीमत में खरीदा था, लेकिन वह केवल 152 रन बनाने में सफल रहे थे। इन आंकड़ों के चलते डी कॉक और केएल की डील बनना बेहद मुश्किल है।

इस तरह से बन सकती है डील?

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2026 से पहले एक कप्तान और एक अच्छे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है और केएल राहुल (KL Rahul) दोनों जिम्मेदारियों में पूरी तरह से खरे उतरते हैं। लेकिन जहां तक दिल्ली का सवाल है वह डी कॉक के लिए अपने सबसे कीमती खिलाड़ी को बिल्कुल भी जाने नहीं देगी।

ऐसे में केकेआर को या तो रिंकू सिंह को रिलीज करना होगा या फिर अंगकृष रघुवंशी को देना होगा, तभी यह डील संभव है, लेकिन उससे पहले शायद ही दिल्ली खेमा डी कॉक के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को जाने थे।

IPL 2026 से पहले फाफ-JFM की दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी छुट्टी, ये 7 प्लेयर भी टीम से रिलीज!

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने केएल राहुल को साइन करने में रुचि दिखाई है, जिसकी मुख्य मंशा कप्तानी और एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल करना है।

दिल्ली टीम प्रबंधन केएल राहुल के बदले में रिंकू सिंह, हर्षित राणा या फिर अंगकृष रघुवंशी की मांग कर रहा है।