KL Rahul: भारत में 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ हो चुका है. अब तक खेले गए मुकाबले में कई खिलड़ियों ने वापसी कर ली है,जो चोट के कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे थे. सभी भारतीय खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए खूब पसीने भी बहा रहे है.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)आने वाले मेगा इवेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 से पहले राहुल एक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं, जिससे साफ हो गया कि वे आने वाले टी-20 विश्व कप का हिस्सा ज़रूर बनेंगे.
विश्व कप 2024 की तैयारी में KL Rahul
- दरअसल विश्व कप को देखते हुए केएल राहुल (KL Rahul)आईपीएल 2024 के आने वाले मैच में 8 साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखेंगे.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल टी-20 विश्व कप में मध्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इस लिहाज़ से वे आईपीएल 2024 में सलामी बल्लेबाज़ी की नहीं बल्कि अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मध्यक्रम की भूमिका निभाएंगे.
- क्योंकि बतौर सलामी बल्लेबाज़ राहुल टीम इंडिया में जगह बनाने में विफल हो सकते हैं. टीम के पास पहले से ही सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा और कई विकल्प मौजूद हैं.
KL Rahul is set to bat in the middle order in IPL after 8 long years, a T20I World Cup spot on cards.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2024
- All the best, Rahul. ⭐ pic.twitter.com/nmAM8MeuZV
पहले मुकाबले में जड़ा अर्धशतक
- आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकी पारी खेली थी. लेकिन इस मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी.
- उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 44 गेंद में 58 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में राहुल ने 4 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए.
- लेकिन वे स्ट्राइक रेट से प्रभावित नहीं कर सके और महज 131.81 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और शायद इसी वजह से लखनऊ को 20 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया.
आईपीएल 2024 में मचाना होगा धमाल
- टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए राहुल को आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करना होगा. उ
- न्हें मिडिल ऑर्डर में आकर अक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करनी होगी,तभी उनकी जगह आने वाले टी-20 विश्व कप में बन सकती है.
- मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश करेगी, जो लोअर ऑर्डर में आकर टीम के लिए फीनिशर की भूमिका निभा सके.
- अब राहुल आगामी मैच में कैसी बल्लेबाज़ी करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: हार्दिक की इस बेवकूफी ने मुंबई को हरवाया जीता हुआ मैच, रोहित-बुमराह का प्रदर्शन गया बेकार, 6 रनों से जीता गुजरा
ये भी पढ़ें: अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज