"ये पनौती BCCI का दामाद बना बैठा है", महज 23 रन बनाकर KL Rahul ने खुद की गलती से फेंका अपना विकेट, वायरल हुआ VIDEO

Published - 16 Dec 2022, 07:20 AM

KL Rahul

KL Rahul: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 404 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 150 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई.

वहीं मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी. कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 70 रनों की एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली. लेकिन इसके बाद केएल खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए. जिसके चलते अब एक बार फिर राहुल (KL Rahul) फैंस का निशाना बने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस फ्लॉप पारी को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

23 रन बनाकर पवेलियन लौटे KL Rahul

KL Rahul

आपको बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. खासकर शुभमन गिल ने अपनी समझबूझ बल्लेबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. लेकिन वहीं दूसरी ओर कप्तान केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप हो गए. वह एक गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए. जिसके बाद अब उनकी आलोचना भी की जा रही है.

राहुल खलील की गेंद को पुल कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए ओर बाउंड्री पर तैनात तैजुल इस्लाम के हाथों में मार बैठे. जिसके चलते वह 23 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद अब सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्हें फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1603644555093774336?s=20&t=pdkvp1_M4ABXvkRN98bRwA

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/sachii656/status/1603648616748355584?s=20&t=uOIWt61E1khEmuk-YYlmFg

https://twitter.com/PunjabKingsCult/status/1603647902500671489?s=20&t=uOIWt61E1khEmuk-YYlmFg

https://twitter.com/atsntosh/status/1603647575147819008?s=20&t=uOIWt61E1khEmuk-YYlmFg

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team BAN vs IND 1st Test 2022