ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए केएल राहुल ने बल्ले से मचाया कोहराम, 47 चौके और 4 छक्के जड़ ठोक डाले 337 रन
Published - 08 Nov 2024, 09:52 AM

केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के बड़े बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई बड़े मौके पर बड़ी पारियां खेली है. लेकिन, इन दिनों उनकी बल्लेबाजी पर सवालिया निशान बने हुए हैं. बड़े बल्लेबाजों को फॉर्म में लौटने के लिए के लिए केवल 1 बड़ी पारी आने की दरकार है. जहां उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आई तो उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. ऐसा नहीं कि उन्होंने भारत के लिए बड़ी पारियां नहीं खेली है. बता दें कि इंटरनेशनल नहीं घरेलू क्रिकेट में भी कोहराम मचा चुके हैं. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में दिन रात मेहनत कर रहे केएल राहुल द्वारा खेली गई 337 रनों की विशाल पारी चर्चाओं में है।
KL Rahul ने 47 चौके और 4 छक्कों की मदद से बनाए 337 रन
Karnataka vs Uttar Pradesh: मैच रहा था ड्रॉ
कर्नाटका और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को ट्रिपल शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. लेकिन, आपको बता दें कि इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था. क्योंकि कर्नाटका ने पहले बैटिंग में 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जबकि दूसरी पारी में 215 रन बनाए. जबाव में दिल्ली की टीम दोनों पारियों में 220 & 42/2 स्कोर बना सकी. खेल के अतिंम दिन कर्नाटका की टीम यूपी ऑल राउट नहीं कर सकी. जिसकी वजह से इस मैच का रिलजल्ट नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ पर ही छुट गया.