राहुल द्रविड़ ने जिसे टीम से कर दिया था बाहर, उसे सुधारने चले थे गौतम गंभीर, हुए बुरी तरह फेल, अब खुद करेंगे टीम से बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul, who was given many opportunities by Rahul Dravid in Team India Gautam Gambhir can drop him

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारतीय युवा खिलाड़ियों को खूब मौके दिए. इसके अलावा उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया और उन्हें टीम इंडिया में बैक किया. हालांकि राहुल द्वारा बैक किए गए एक खिलाड़ी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने भी अपने कार्यकाल के दौरान मौका दिया. लेकिन ये खिलाड़ी उम्मीदों पर बुरी तरह खरा नहीं उतरा. अब माना जा रहा है कि इस बल्लेबाज़ को भारतीय टीम से बाहर किया जाएगा.

राहुल द्रविड़ ने दिया खूब मौका

  • हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की जिन्हें भारतीय टीम में खूब मौके दिए गए. खासकर उन्हें राहुल द्रविड़ ने तीनों ही फॉर्मेट में खूब मौके दिए.
  • साल 2022 में खेला गया टी-20 विश्व कप में भी राहुल ने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई. जबकि वनडे विश्व कप 2023 और एशिया कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी राहुल टीम इंडिया का हिस्सा रहे.
  • राहुल के कोचिंग कार्यकाल के दौरान केएल राहुल को तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से भरपूर मौका दिया गया. लेकिन, 2023 वर्ल्ड कप में फ्लॉप होने के बाद उन्हें द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में मौका नहीं दिया. यहीं से केएल के बुरे दिन शुरू हो गए थे.

गंभीर कर सकते हैं बाहर

  • हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने फिर से केएल राहुल की टीम में वापसी कराई. लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. अब ऐसे में माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वो केएल को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज़ में खराब प्रदर्शन किया था.
  • पहले मैच में राहुल की ओर से संघर्ष भरी बल्लेबाज़ी देखी गई थी. उन्होंने केवल 31 रन बनाए थे. वहीं दूसरे वनडे मैच में राहुल का खाता तक नहीं खुला. 2 गेंद का सामना करते हुए उन्होंने 0 रन बनाए थे. ऐसे में गंभीर अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • गंभीर अपने कार्यकाल के दौरान केएल राहुल की जगह पर ऋषभ पंत को बैक कर सकते हैं. पंत भी मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं.
  • हाल ही में उन्होंने टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने पहले टी-20 मैच में ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक 

Gautam Gambhir Rahul Dravid kl rahul IPL 2024