टीम इंडिया की कमान संभालने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, नए नवेले प्लेयर की कप्तानी में खेलने को हुआ मजबूर 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India captaincy contender KL Rahul will play under captaincy of Shubman Gill in Duleep Trophy

Team India:  भारतीय टीम में इन दिनों खूब बदलाव देखनो को मिल रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कभी शुभमन गिल को कप्तान बना दिया जाता है तो कभी सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालते हैं, हालांकि टीम इंडिया में जो खिलाड़ी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुका है वो अब ये अपने जूनियर खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हो गया है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.

Team India की कप्तानी कर चुका ये खिलाड़ी अब जूनियर के अंदर खेलने को हुआ मजबूर

  • हम बात केएल राहुल (Kl Rahul) की कर रहे हैं, जिन्हें भारतीय टीम का तीनों प्रारूप का अगला कप्तान बताया जा रहा था. उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी से इस्तीफा सौंपने के बाद केएल राहुल को भारतीय टीम की बागडोर मिल जाएगी.
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित को टी-20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने के बाद टी-20 का कप्तान सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया, जबकि केएल का नाम दूर-दूर तक नहीं था.
  • वहीं अब टेस्ट और वनडे में भी राहुल को कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा. क्योंकि बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए राहुल की जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है.
  • राहुल ने अपने करियर में तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 16 मैच में कप्तानी करते हुए 11 मैच जीताए हैं, जबकि 5 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

इस टूर्नामेंट में खेलेंगे एक साथ

  • दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने कुल 4 टीमों की घोषणा की है, जिसमें ग्रुप A  का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, जबकि केएल राहुल को इसी टीम का हिस्सा बनाया गया है
  • लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी गई. राहुल, जो एक समय भारतीय टीम के कप्तानी के दावेदार थे. उन्हें अब अपने जुनियर खिलाड़ी शुभमन की कप्तानी में खेलना पड़ेगा.
  • शुभमन को हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 और वनडे सीरीज़ में गिल को उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया गया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि  बीसीसीआई भारत के अगले कप्तान के रूप में  गिल को देख रहा है.

दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया A का फुल स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्रा, शाश्वत रावत.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

team india kl rahul shubman gill