आईपीएल 2021 के आगाज में चंद दिनों का फासला बचा है। सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) की बल्लेबाजी को लेकर टिप्पणी की है। उनका मानना है कि पिछले आईपीएल सीजन में राहुल ने डरपोक तरीके से बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस बार वह बहुत ही आक्रामक नजर आने वाले हैं।
Kl Rahul करेंगे आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी
आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के लिए ऑरेन्ज कैप भी जीती थी। मगर फ्रेंचाइजी के बैटिंग कोच वसीम जाफर का मानना है कि Kl Rahul इस सीजन और भी आक्रामक नजर आएंगे। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,
"केएल राहुल ने पिछले सीजन में थोड़ा धीमी तरह से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शायद गहरी बल्लेबाजी की, क्योंकि नंबर 5 के बाद ज्यादा बल्लेबाजी नहीं हुई थी और ग्लेन मैक्सवेल फायरिंग नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने खुद को क्रीज पर टिके रहने और अंत तक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली। इस बार, सभी को निश्चित रूप से आक्रामक केएल राहुल दिखाई देंगे।"
Kl Rahul ने दिखाया है वह हैं खास खिलाड़ी
Kl Rahul ने इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वह चार मैचों में सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे। मगर फिर एकदिवसीय सीरीज में राहुल अपनी लय में नजर आए और उन्होंने तीन मैचों में 88.50 के औसत से 177 रन बनाए। जाफर ने कहा,
"यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। उन्होंने जितने ज्यादा मैच खेले, उतने ही बेहतर होते गए। हां, उनके पास एक खराब टी20 सीरीज थी, लेकिन इससे वह खराब बल्लेबाज नहीं बन पाए। उन्होंने तीनों प्रारूपों में शतक बनाए हैं और अपने खेल को किसी और से बेहतर जानते हैं। वनडे में उन्होंने दिखाया कि वह इतने खास खिलाड़ी क्यों हैं।"
राहुल की कप्तानी में खिताब की दावेदार होंगी
आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) ने केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी थी। मगर फ्रेंचाइजी टॉप-4 में जगह बनाने में नाकामयाब रही, लेकिन टीम ने कुछ ऐसे मुश्किल-मुश्किल मैच जीतकर फैंस का दिल भी जीत लिया था। अब इस सीजन में एक बार फिर फैंस को केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से खिताब की उम्मीद होगी।