KL Rahul के सिर से नहीं उतर रहा है IPL का भूत, IND vs SL मैच में कर दी इस रूल की मांग, रोहित शर्मा भी रह गए दंग, VIDEO वायरल
KL Rahul के सिर से नहीं उतर रहा है IPL का भूत, IND vs SL मैच में कर दी इस रूल की मांग, रोहित शर्मा भी रह गए दंग, VIDEO वायरल

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की टीम इंडिया में वापसी हुई है। लगभग आठ महीनों के बाद वह भारत की जर्सी में दिखाई दिए हैं। आईपीएल 2024 के बाद पहली बार केएल राहुल क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इस बीच मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय विकेटकीपर (KL Rahul) आईपीएल के एक नियम को याद करते नजर आ रहे हैं।

IND vs SL मैच में KL Rahul को आई आईपीएल की याद

  • श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। रोहित शर्मा एंड कंपनी विपक्षी टीम पर दबदबा बनाने में कामयाब हुई।
  • हालांकि, इस बीच भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के नियम को याद करते हुए नजर आए। इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से ऐसा कुछ कहा, जिसको सुनकर कॉमेंटेटर्स भी ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए।
  • दरअसल, हुआ ये कि 14वें ओवर में कुसल मेंडिस को पवेलीयन वापिस भेज शिवम दुबे ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने पथुम निसंका के खिलाफ अपील की।

KL Rahul ने पूछा रोहित शर्मा से ऐसा सवाल

  • शिवम दुबे को लगा कि गेंद बल्ले से लगकर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में गई है। लेकिन गेंद थाई पैड से टकराने के बाद भारतीय विकेटकीपर के दस्ताने में पहुंची थी।  इसलिए अंपायर ने कोई भी इशारा नहीं किया।
  • इसके बाद जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिवम दुबे के बीच बातचीत होने लगी तो वो स्टम्प माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इस दौरान केएल राहुल हिटमैन से कहते हैं कि आईपीएल वाला रूल है क्या?
  • क्योंकि वह जानते थे कि अगर गेंद ने बहुत अधिक संपर्क बनाया है, तो वह कम से कम वाइड के लिए रिव्यू कर सकते हैं। हालांकि, सिर्फ आईपीएल में ही टीम को वाइड और नो बॉल के लिए रिव्यू लेने की अनुमति है।

KL Rahul का वीडियो हुआ वायरल

  • गौरतलब यह है कि केएल राहुल (KL Rahul) का यह प्रश्न सुनने के बाद कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए सुनाई दिए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 230 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दौरान अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 2-2 विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को बाहर कर गंभीर ने किया साफ, बांग्लादेश और चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर

यह भी पढ़ें: नेपाल ने मात्र 50 लाख का लालच देकर भारत से छीना 19 साल का ऑलराउंडर, अब कभी भी टीम इंडिया में नहीं लौटेगा वापिस