इस बॉलीवुड एक्टर को अपनी बायोपिक फिल्म में देखना चाहते हैं केएल राहुल, चौंकाने वाले नाम का खुद किया खुलासा
Published - 06 Mar 2024, 03:27 PM

Table of Contents
KL Rahul: बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रिकेटरों की बायोपिक फिल्में बनाने का चलन काफी समय से देखा जा रहा है. इसमें एमएस धोनी, कपिल देव और प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ियों कि बायोपिक फिल्मे शामिल हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल भी अपनी बायोपिक फिल्म देखना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है. राहुल ने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी जीवनी फिल्म में किस बॉलीवुड अभिनेता को अभिनय करते हुए देखना चाहते हैं. आइए आपको बताए ये अभिनेता
KL Rahul इस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते
दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के शो आईपीएल हीरोज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रैपिड-फायर गेम खेला और राहुल से एक दिलचस्प सवाल पूछे गए. उनसे उस अभिनेता के बारे में पूछा गया था, जिसे वह अपनी बायोपिक फिल्म में भूमिका में देखना चाहते हैं. इस पर उन्होंने मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का नाम लिया. रणबीर की पिछली भूमिकाओं का हवाला देते हुए, कर्नाटक के दिग्गज ने बॉलीवुड सुपरस्टार को अपनी पसंद बताया.
"रणबीर कपूर एक अद्भुत अभिनेता हैं" -राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति मेरा किरदार निभाना चाहेगा या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि रणबीर कपूर एक अद्भुत अभिनेता हैं और उन्होंने कुछ बायोपिक्स बनाई हैं, जिन्हें देखकर मुझे मजा आया. इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी बायोपिक में रणबीर कपूर मेरा किरदार निभाएं'
View this post on Instagram
केएल राहुल चोट से उबर रहे
केएल राहुल (KL Rahul) के क्रिकेट एक्शन की बात करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गये और पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये. फिलहाल राहुल चोट से उबर रहे हैं. उम्मीद है कि उनकी मैदान पर वापसी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी सीजन से होगी. मालूम हो कि पिछले सीजन भी वह चोट के कारण आईपीएल सीजन के बीच में बाहर हो गए थे. लेकिन इस बार राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स उन्हें पूरे सीजन फिट देखना चाहेगी. एलएसजी का पहला मैच 24 मार्च को आरआर यानी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : LIVE मैच में घटी क्रिकेट की दिल दहला देने वाली सबसे बड़ी घटना, इन 5 खिलाड़ियों ने तोड़ा दम, मौत देख मातम में दुनिया
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर