ZIM vs IND: केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली इंटरनेशनल सीरीज जीती है। जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में मात देकर टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आज यानि 20 अगस्त को दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भिड़ंत हुई थी, पहले भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 161 रन पर ढ़ेर कर दिया। फिर बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से 26वें ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली।
KL Rahul ने जीत के बाद दिया बयान
भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे पर अबतक हुए दोनों ही मैचों में भारी पड़ती हुई नजर आई है। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी किसी भी मोर्चे पर जिम्बाब्वे भारत का मुकाबला करने में सफल नहीं हो पा रही है। इसका मुजायरा दूसरे वनडे मैच में भी दखने को मिला। लेकिन इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जो की 3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में लौटे थे। आज के मुकाबले में वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिसको लेकर मैच के बाद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
"लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा नर्वस नहीं था, मुझे अपनी पारी भुनाने का समय चाहिए, जाहिर है कि यह सीरीज खेलना और कुछ रन बनाना मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण था, दुर्भाग्य से आज ये नहीं हो पाया। उनके पास कुछ गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं, मैंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली श्रृंखला में भी देखा था। हमारे लिए एक अच्छी चुनौती। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने और जीतने के लिए आए हैं।"
टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरे मैच की करें तो, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस अपने नाम करने के बाद जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
भारतीय टीम के गेंदबाजो ने मेजबानों को सिर्फ 161 रनों पर समेट दिया। इस दौरान शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था, संजू सैमसन, शिखर धवन, शुभमन गिल की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 26 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया।