बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे गौतम गंभीर, पुरानी दुश्मनी का लेंगे बदला  

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs BAN बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे गौतम गंभीर, पुरानी दुश्मनी का लेंगे बदला 

IND vs BAN: टीम इंडिया फिलहाल आराम पर है, श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम मैदान पर किसी भी तरह के एक्शन में नहीं है। लेकिन करीब 40 दिन बाद यानी 19 सितंबर से टीम इंडिया एक्शन मोड में नजर आएगी। 19 सितंबर से भारत को बांग्लादेश की 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की मेजबानी करनी है।

यह टेस्ट सीरीज अगले साल जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए अहम है, इसलिए कोच गौतम गंभीर हर हाल में यह सीरीज जीतना चाहेंगे। इसके लिए वह एक सीनियर खिलाड़ी को भी बाहर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वह किसे बाहर कर सकते हैं

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है यह सीनियर

  • आपको बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में सिर्फ सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा।
  • लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल को यहा मौका दुर्लभ ही मिलेगा। इसका मतलब है कि वह बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बना लेंगे।
  • लेकिन उनके प्लेइंग 11 में जगह बनाने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। उनके प्लेइंग 11 में जगह न बनाने के पीछे की वजह टीम का संतुलन ।

केएल राहुल को बाहर किया जाएगा

  • अगर बांग्लादेश के (IND vs BAN ) खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बनाते हैं तो रोहित और यशस्वी ओपनर हैं।
  • गिल और विराट तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर सरफराज खान होंगे, जो टेस्ट में शानदार बल्लेबाज हैं।
  • साथ ही ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना जाएगा। क्योंकि वह टेस्ट में भारत की पहली पसंद हैं।
  • सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा का होना तय है। स्पिन ऑलराउंडर होने के कारण उनकी जगह पक्की है।
  • इसके बाद आर अश्विन को टेस्ट में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनका खेलना भी तय है।

राहुल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा

  • आर अश्विन के बाद सभी बल्लेबाज होंगे। 2 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर। यानी पूरी टीम में सिर्फ राहुल के लिए जगह नहीं है।
  • राहुल को एक ही टेस्ट नहीं बल्कि दोनों टेस्ट में मौका मिलना मुश्किल है, इसलिए राहुल बांग्लादेश (IND vs BAN )के खिलाफ टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह तो बना सकते हैं . लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें : हो गया फैसला! रोहित शर्मा बाहर तो हार्दिक-बुमराह समेत इन 6 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन

team india kl rahul IND vs BAN