आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है. इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम भी नए नाम के साथ नया कारनामा करने के लिए उतरी है. लेकिन इस नए नाम के साथ फ्रेंचाइजी क्या कमाल दिखाएगी इसका इंतजार फैंस को भी है. जो अब तक के खेले गए मुकाबलों में कुछ खास देखने को नहीं मिला है. अब तक केएल राहुल (KL Rahul) की टीम सिर्फ लक बाय चांस पहला ही मुकाबला जीत सकी है.
लगातार दूसरे मैच में भी राहुल की टीम को मिली करारी हार
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद से अब तक लगातार दो बार टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के से हुआ था. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए पंजाब को बल्लेबाजी का मौका दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई थी.
पारी की शुरूआत करते हुए मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी अपने बर्थडे के दिन जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. दोनों की शानदार पारी के बदौलत टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के आगे 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. इसके जवाब में उतरी दिल्ली की ओर से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने भी शानदार पारी खेली. धवन की 92 रन की पारी के बदौलत इस मैच को दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही जीत लिया था.
बर्थडे के दिन राहुल की टीम को मिली हार
पंजाब के कप्तान दिल्ली के खिलाफ अपने बर्थडे के दिन भिड़ंत के लिए उतरे थे. हालांकि इस खास दिन पर मिला हार का तोहफा भले ही कप्तान साहब डिसर्व नहीं करते थे. लेकिन पंत की टीम की ओर से किया गया शानदार प्रदर्शन उनके अच्छे स्कोर के बाद भी उन पर भारी पड़ गया. मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बयान में यह बात कही कि,
"जन्मदिन के मौके पर जीत मिलती तो अच्छा लगता. इस कारण थोड़ा निराश हूं. लेकिन अभी टूर्नामेंट में कई मुकाबले हैं. उम्मीद है कि हम अच्छी वापसी करेंगे और अगले कुछ मैच जीतेंगे. अभी ऐसा लगता है कि हम 10-15 रन कम रह गए और मुझे लगता है कि 190 रन भी काफी था. मैंने और मयंक ने 180-190 रन के आस पास इस विकेट के ऊपर काफी अच्छा स्कोर किया. लेकिन, धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की उनको शुभकामना देना चाहूंगा".
बार-बार बोलने पर भी अंपायर ने नहीं सुनी राहुल की बात
अपने बयान में केएल राहुल (KL Rahul) ने यह भी खुलासा किया कि,
"जब हम वानखेड़े में खेलने के लिए उतरते हैं, तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इस तरह के हालात से निपटने के लिए हम अच्छी तैयारी करते हैं. मैं ऐसा केवल इस कारण नहीं कह रहा कि मेरी टीम हार गई. गेंदबाज गीली गेंद से गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा करना हमेशा ही मुश्किल रहता है. मैंने तो कई बार अंपायर से गेंद के लिए भी बोला था. लेकिन, नियम की किताब ऐसा करने की अनुमति नहीं देती है."