"तू सिर्फ IPL के ही लायक है", अहम मुकाबले में फिर फ्लॉप हुए केएल राहुल, तो भारतीय फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 10 Nov 2022, 08:31 AM

KL Rahul Trolled vs ENG

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे ही ओवर में पवेलियन की राह लौट गए। भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानि 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भिड़ंत हुई थी।

जहां इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके तहत भारत को एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए, ऐसे में जरूरी मुकाबलों में लगातार राहुल के फ्लॉप होने के चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

KL Rahul ने सेमीफाइनल में सिर्फ 5 रन बनाए

Rahul of India looks dejected after being dismissed by Chris Woakes of England during the ICC Men's T20 World Cup Semi Final match between India and...

टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। हालांकि टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे। ऐसे में जब भारत बल्लेबाजी करने के लिए आया तो पहली गेंद पर ही केएल राहुल (KL Rahul) ने चौका जड़ दिया। लेकिन इसके बावजूद वह 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए, पारी के दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया।

ऐसे में अब एक बार फिर सेमीफाइनल के बड़े स्टेज पर केएल राहुल (KL Rahul) के सस्ते में आउट होने पर फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। क्योंकि केएल पर आरोप है कि वह कभी भी बड़े मुकाबलों में रन नहीं बनाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा। जबकि वह पिछले 2 मैचों में अर्धशतक जड़कर आ रहे थे, उनके इस प्रदर्शन से भड़के हुए फैंस ने उन्हें सिर्फ आईपीएल खेलने की नसीहत दे डाली है।

KL Rahul को भारतीय फैंस ने जमकर किया ट्रोल

https://twitter.com/ShivamS799/status/1590618799753302016?s=20&t=P_Sc3_NFKh3J1SIAZ_wYLw

https://twitter.com/ZolIndia/status/1590618797677084672?s=20&t=P_Sc3_NFKh3J1SIAZ_wYLw

https://twitter.com/PR_Jat_Farmer/status/1590619488701272064?s=20&t=P_Sc3_NFKh3J1SIAZ_wYLw

Tagged:

team india kl rahul T20 World Cup 2022 Ind vs Eng IND vs ENG 2022 IND vs ENG Semi Final