"खोटा सिक्का चल गया", केएल राहुल की 53 गेंदों में 82 रन की पारी के बाद उड़ी खिल्ली, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
"खोटा सिक्का चल गया", केएल राहुल की 53 गेंदों में 82 रन की पारी के बाद उड़ी खिल्ली, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी पारी खेल धमाकेदार प्रदर्शन किया। 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वह शानदार लय में नजर आए। गेंदबाजी की कुटाई कर केएल राहुल ने सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उनकी इस पारी की मदद से लखनऊ 180 रन बनाने में सफल रही। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल (KL Rahul) की पारी पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

KL Rahul ने खेली तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी

  • भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के पक्ष में रहा।
  • दूसरी पारी में लखनऊ के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
  • इस दौरान रवींद्र जडेजा ने के बल्ले से 57 रन निकले, जबकि अजिंक्य रहाणे और मोईन अली क्रमशः 36 रन और 30 रन बनाकर आउट हुए। 17.2 ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए एमएस धोनी ने 311.11 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन जड़े।
  • जवाबी पारी में क्विंटन डी और केएल राहुल ने अपनी बैटिंग से तबाही मचा दी। चेन्नई के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए दोनों ने जमकर रन कुटें। इस बीच क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने 134 रन की साझेदारी की।

आलोचकों के निशाने पर आए KL Rahul

  • हालांकि, 14.6 ओवर में क्विंटन डी कॉक को 54 रन के निजी स्कोर पर आउट कर मुस्ताफिजुर रहमान ने लखनऊ की पारी को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की।
  • इसके बावजूद टीम के रन गति में कोई फर्क नहीं पड़ा और केएल राहुल (KL Rahul) ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर छक्के-चौके जड़ने के सिलसिले को जारी रखा। 17.1 ओवर में केएल राहुल भी 82 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
  • मथीशा पाथिराना की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका कैच पकड़ा। बहरहाल, निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर 23 रन जड़ सुपर जायंट्स को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन की पारी की मदद से एलएसजी ने 180 रन बनाए और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
  • लखनऊ के मैच जीत जाने के बाद कप्तान केएल राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ फैंस उनकी तारीफ करते दिखाई दिए।

KL Rahul की पारी पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां