KL Rahul: बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. लेकिन उनका फैसला कामयाब न हो सका. हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल कर दिया और लखनऊ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. इस मैच में केएल राहुल के अलावा क्विंटन डीकॉक बुरी तरीके से फ्लॉप हुए. केएल राहुल की खराब बल्लेबाज़ी देखकर सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स का गुस्सा खूब फूटा. उन्होंने उम्मीद से ज्यादा धीमी बल्लेबाज़ी की. फैंस द्वारा अब केएल राहुल के खिलाफ मीम्स की बाढ़ साझा की जा रही है.
KL Rahul हुए ट्रोल
- इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला केएल राहुल की टीम को भारी पड़ गया. उम्मीद थी कि अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ इस मैच में खासा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बुरी तरीके से फ्लॉप हुए.
- खासकर केएल राहुल ने निराश किया. उन्होंने टी-20 को वनडे बना दिया और 33 गेंद में केवल 29 रनों की पारी खेली. उनकी संघर्ष भरी पारी को देखते हुए सोशल मीडिया पर लखनऊ के समर्थक का गुस्सा फूट गया. फैंस का अब केएल राहुल को ही लखनऊ की खराब बल्लेबाज़ी का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
- उनके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने भी निराश प्रदर्शन किया और टीम को बीच मझदार में ही छोड़ दिया. वहीं आज नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे क्रुणाल पंड्या ने भी 21 गेंद में 24 रनों की औसतन पारी खेली और रन आउट हो गए. लखनऊ की पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अब जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. खास कर केएल राहुल को लेकर लोंगो में आक्रोश है.
यहां देखें यज़र्स की प्रतिक्रियाएं
https://twitter.com/45Quantum/status/1788218901131600187
Seven wonders of the world may be somewhere else but the 8th is one here.
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 8, 2024
The Defence Minister, The Academy Professor Mr KL Rahul dropped another banger- 29(33)🤯🔥 pic.twitter.com/XeQz3JwTgL
https://twitter.com/riseup_pant17/status/1788220848991797335
Justin Langer after KL Rahul got out on 29 (33). pic.twitter.com/YtnQEIktSo
— Silly Point (@FarziCricketer) May 8, 2024
Life was good when KL Rahul used to play fearlessly
— Neninthe (@NithishTweetzz) May 8, 2024
pic.twitter.com/NB6erszDjU
https://twitter.com/rounak_bhtr_01/status/1788231477169475663
https://twitter.com/KgauravJha/status/1788231440569635123
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा
ये भी पढ़ें: मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो