"अच्छा हुआ इसे वर्ल्ड कप में नहीं लिया" SRH के खिलाफ केएल राहुल ने 33 गेंदों में 29 रन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul trolled on social media after playing slow innings against Hyderabad

KL Rahul: बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. लेकिन उनका फैसला कामयाब न हो सका. हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल कर दिया और लखनऊ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. इस मैच में केएल राहुल के अलावा क्विंटन डीकॉक बुरी तरीके से फ्लॉप हुए. केएल राहुल की खराब बल्लेबाज़ी देखकर सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स का गुस्सा खूब फूटा. उन्होंने उम्मीद से ज्यादा धीमी बल्लेबाज़ी की. फैंस द्वारा अब केएल राहुल के खिलाफ मीम्स की बाढ़ साझा की जा रही है.

KL Rahul हुए ट्रोल

  • इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला केएल राहुल की टीम को भारी पड़ गया. उम्मीद थी कि अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ इस मैच में खासा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बुरी तरीके से फ्लॉप हुए.
  • खासकर केएल राहुल ने निराश किया. उन्होंने टी-20 को वनडे बना दिया और 33 गेंद में केवल 29 रनों की पारी खेली. उनकी संघर्ष भरी पारी को देखते हुए सोशल मीडिया पर लखनऊ के समर्थक का गुस्सा फूट गया. फैंस का अब केएल राहुल को ही लखनऊ की खराब बल्लेबाज़ी का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
  • उनके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने भी निराश प्रदर्शन किया और टीम को बीच मझदार में ही छोड़ दिया. वहीं आज नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे क्रुणाल पंड्या ने भी 21 गेंद में 24 रनों की औसतन पारी खेली और रन आउट हो गए. लखनऊ की पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अब जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. खास कर केएल राहुल को लेकर लोंगो में आक्रोश है.

यहां देखें यज़र्स की प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/45Quantum/status/1788218901131600187

https://twitter.com/riseup_pant17/status/1788220848991797335

https://twitter.com/rounak_bhtr_01/status/1788231477169475663

https://twitter.com/KgauravJha/status/1788231440569635123

ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा

ये भी पढ़ें: मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो

kl rahul SRH vs LSG LSG vs SRH IPL 2024